HAL Share Jumps: एक दिन पहले रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के तिमाही नतीजे जारी हुए. हालांकि, इसमें HAL का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले लगभग 3.7% कम रहा और वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कुल मुनाफा 1,437 करोड़ रुपये रहा. इसके बावजूद, रेवेन्यू में 10.8% की तेज़ बढ़ोतरी देखने को मिली.
बिजली बचाने के चक्कर में बार-बार फ्रिज बंद करना पड़ सकता है भारी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Q1 नतीजे के बाद उछाल
क्या है ब्रोकिंग फर्म की राय?
ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि तेजस लड़ाकू विमान की भविष्य की डिलीवरी और मज़बूत ऑर्डर बुक के कारण कंपनी के ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं. उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 5,800 रुपये तय करते हुए “बाय” रेटिंग दी है. इसी तरह, ब्रोकिंग फर्म नुवामा का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी के राजस्व में औसतन 21% सालाना वृद्धि हो सकती है. उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 6,000 रुपये तय करते हुए “बाय” रेटिंग दी है.

