रविवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए सुखद समाचार लेकर आया, जब लंबे इंतजार के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने पुनः अपनी पदयात्रा शुरू की। अलसुबह करीब तीन बजे श्री राधे हित केलिकुंज आश्रम से निकलते ही श्रद्धालु उनके दर्शन को उमड़ पड़े। जैसे ही महाराज परिक्रमा मार्ग की ओर बढ़े, वैसे ही सड़क के दोनों ओर श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं।
लोगों ने जयकारों के साथ उनका स्वागत किया और कई श्रद्धालु उन्हें मोबाइल में कैद करते दिखे। परिक्रमा मार्ग में रमणरेती चौकी तक की इस यात्रा में भावुक श्रद्धालु बार-बार ‘राधे-राधे’ का जाप करते नजर आए।
स्वास्थ्य को लेकर फैली थीं अफवाहें
हाल ही में महाराज के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैली थीं। आश्रम की ओर से जारी पत्र में बताया गया था कि उनके स्वास्थ्य कारणों से कुछ समय के लिए पदयात्रा स्थगित की गई थी। हालांकि इस दौरान उनके अनुयायियों के साथ एकांतिक वार्तालाप जारी रही।
कुछ फर्जी और पुरानी वीडियो के चलते लोगों में चिंता बढ़ गई थी, लेकिन महाराज ने वार्तालाप के माध्यम से स्वयं के स्वस्थ होने की जानकारी देकर अनुयायियों को आश्वस्त किया।
2006 से है किडनी की समस्या
संत प्रेमानंद महाराज पिछले कई वर्षों से किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आशीष शर्मा के अनुसार, 2006 में पेट दर्द के बाद जांच में यह समस्या सामने आई थी। तब से उनका नियमित उपचार जारी है।
श्रद्धा में नहीं आई कमी
स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के बावजूद संत प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग दूर-दराज़ से आते हैं। उनकी यह पदयात्रा उनके अनुयायियों के लिए एक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार बन गई है।

