झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में रविवार को हुई गोलीकांड की वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया। साहिल उर्फ ‘कुरकुरे’ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया। देखते ही देखते ग्वाला टोली में उपद्रव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं शुरू हो गईं। उपद्रवियों ने घरों और गाड़ियों को निशाना बनाया, मोटरसाइकिल जला दी और सामुदायिक हॉल में भारी नुकसान पहुंचाया। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद उपद्रव जारी रहा, जिससे लोगों में आक्रोश और भय दोनों बढ़ गए।

ये भी पढ़े Mukesh Ambani नहीं, इनकी पत्नी के पास है 100 करोड़ की luxury car, जानिए खास फीचर्स

दिनदहाड़े चली गोली, मौके पर मौत

सूत्रों के अनुसार, रविवार को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के पास साहिल उर्फ ‘कुरकुरे’ अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था। तभी इमरान नामक युवक ने नजदीक से उसके सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही साहिल की मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना इतनी अचानक हुई कि कोई संभल भी नहीं पाया। परिजनों का आरोप है कि इस हत्या के पीछे पूर्व पार्षद के भाई अरमान का हाथ है, जो वारदात के बाद से फरार है। साहिल हाल ही में जेल से बाहर आया था और उस पर पहले भी कई छिनतई के मामले दर्ज थे।

ये भी पढ़े Cricket: विराट कोहली और रोहित शर्मा कर सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, ODI सीरीज हो सकती है उनकी आखिरी

हत्या के बाद भड़का हिंदपीढ़ी, हिंसा और आगजनी से दहशत

हत्या की खबर फैलते ही इलाके का माहौल बिगड़ गया। ग्वाला टोली में उपद्रवियों ने साहिल के परिचित अरमान के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसी दौरान अमन सोसाइटी सामुदायिक हॉल में भी तोड़फोड़ हुई। हॉल में रखी सैकड़ों कुर्सियां तोड़ी गईं, शीशे चकनाचूर कर दिए गए और एक बुलेट मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही और उपद्रवियों को रोकने में नाकाम रही। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़े Toyota Fortuner की सबसे कम कीमत वाली कार पाने के लिए जरूरी डाउन पेमेंट कितना? पूरी जानकारी यहां

पुलिस की कार्रवाई और लोगों के आरोप

पुलिस ने इस मामले में आसिफ नामक युवक को हिरासत में लिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस अगर समय पर सख्त कदम उठाती, तो हिंसा और नुकसान को रोका जा सकता था।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मृतक साहिल कई आपराधिक मामलों में शामिल था और हाल ही में जेल से बाहर आया था। इसके बावजूद, घटना के बाद इलाके में हिंसा का जो माहौल बना, उसने आम नागरिकों को दहशत में डाल दिया। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version