When will Rohit Sharma and Virat Kohli retire from Internation cricket: टीम इंडिया के अनुभवी सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली 2025 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लग सकेत हैं. क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई उन्हें कथित तौर पवे 2027 विश्व कप की योजना में शामिल नहीं कर रहा है. दैनिक जागरण के रिपोर्ट के अनुसार टीम प्रबंधन 2027 विश्व कप की रणनीति में (विराट कोहली और रोहित शर्मा पर विचार नहीं कर रहा है. दोनों को वनडे टीम में बने रहने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना पड़ सकता है. ऐसे में, इस शर्त के चलते, दोनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले यह घोषणा कर सकते हैं कि यह उनकी आखिरी सीरीज़ होगी. (Rohit Sharma and Virat Kohli)

Shahrukh Khan : शाहरुख खान नहीं, इस स्टार को मिला था ‘चक दे इंडिया’ ऑफर, लेकिन किया इनकार

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अगर दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी वनडे सीरीज में खेलना जारी रखना है तो उन्हें घरेलू सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी में अपने राज्य की टीमों की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. उन्हें इस साल रणजी ट्रॉफी के बचे हुए मैच में भी खेलना पड़ सकता है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर फैसला कर दें कि ये उनकी आखिरी सीरीज होगी.

रिपोर्ट्स के अनुसार ये भी कहा गया है कि “दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट को काफी कुछ दिया है लेकिन अब समय आ गया है कि भविष्य की ओर देखा जाए, क्योंकि  इनके पीछे युवा खिलाड़ियों की लंबी लाइन है जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. अब टीम मैनेजमेंट 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर रणनीति बना रहा है जिसमें कोहली और रोहित रणनीति में फिट नहीं बैठ रहे हैं.” (Australia series could mark final ODI appearance for Rohit Sharma and Virat Kohli)

सीएम विष्णुदेव साय का जशपुर को तोहफा: 3 नई ग्रामीण बैंक शाखाओं का लोकार्पण, 44 हज़ार लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

अब ये देखना है कि आगे दोनों अपने फ्यूचर को लेकर क्या फैसला करते हैं , हाल ही में इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इससे पहले 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली और रोहित ने एक साथ टी-20 इंटरनेशनल  से भी संन्यास ले लिया था.

भारत-आस्ट्रेलिया का ODI शेड्यूल (India-Australia ODI schedule)

19 अक्टूबर, पहला वनडे, पर्थ
23 अक्टूबर, दूसरा वनडे, एडिलेड
25 अक्टूबर, तीसरा वनडे, सिडनी

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version