अगर आपने GATE एग्जाम पास कर लिया है तो आपके लिए एक से बढ़कर एक करियर ऑप्शन्स दरवाजे खोलकर खड़े हैं इसे सिर्फ M.Tech तक सीमित मत समझिए इसके बाद भी दुनिया आपका इंतज़ार कर रही है बताते हैं कौन-कौन से विकल्प आपके लिए सबसे बेहतरीन हैं.
Japan में फ्री में पढ़ सकते हैं भारतीय छात्र, रहने-खाने का खर्च भी हो जाता है आधा, जानें कैसे?
GATE स्कोर आपको IIT, NIT, IISc जैसे टॉप कॉलेजों में M.Tech के लिए एडमिशन दिला सकता है एडमिशन के साथ-साथ महीने के 12,400 रुपये तक का स्कॉलरशिप मिलना आम बात है यह कोर्स आपको खास तकनीकी ज्ञान, बेहतर स्ट्रक्चर, और आगे की पढ़ाई या जॉब मार्केट में ठोस कैरियर ग्रोथ देता है
GATE स्कोर से आप कई PSU में नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट हो सकते हैं जैसे ONGC, NTPC, BHEL, IOCL आदि ये जॉब्स काम-जीवन संतुलन, पेंशन, सरकारी लाभ और अच्छी तनख्वाह देते हैं.
अगर आप रिसर्च या एकेडमिक करियर में अपना फ़्यूचर बनना चाहतें हैं तो PhD करना एक बढ़िया विकल्प है कुछ संस्थाएं सीधे GATE स्कोर के आधार पर PhD के लिए भर्ती भी करती हैं.
GATE पास करने पर आप CSIR JRF, DRDO, ISRO जैसे संस्थानों में रिसर्च फैलोशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कुछ MNCs TCS, Infosys, Qualcomm, L&T जैसे भी GATE क्वालिफायर्स को अच्छे तकनीकी रोल्स में जॉब ऑफर करती हैं इनकी तनख्वाह अच्छी होती है और करियर ग्रोथ के मौके भी खूब मिलते हैं.
अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता है तो GATE स्कोर के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर या लेक्चरर जैसी जॉब्स भी मिल सकती हैं यह एक स्थिर और समझदारी भरा विकल्प है. कुछ राज्य बिजली बोर्ड जैसे WBSEDCL, PSPCL, OPGC आदि भी GATE स्कोर के आधार पर भर्ती करते हैं.
GATE केवल M.Tech के लिए है बल्कि यह आपके करियर का ब्रॉड वेक्टर है चाहे आपको रिसर्च पसंद हो, पढ़ाना हो, सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट सेक्टर की ओर रुख हो GATE को एक बहुआयामी मौके के रूप में देखिए और समझदारी से अगले कदम चुनिए.

