सूरजपुर (छत्तीसगढ़): जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाछा गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शराब के नशे में चूर एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद वह पत्नी की लाश के पास ही सो गया और जब सुबह होश आया तो उसे अपने किए पर यकीन नहीं हुआ।
झगड़े ने ली जान
मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका रानिया और उसका पति दोनों ही शराब पीने के आदी थे। शनिवार की रात दोनों ने साथ में शराब पी, जिसके बाद किसी बात को लेकर तेज बहस होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में पति ने पास में रखी टांगी की बेंत से पत्नी के सिर और पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद लाश के पास ही सो गया
पत्नी की हत्या के बाद आरोपी नशे की हालत में वहीं उसकी लाश के पास ही सो गया। अगली सुबह जब उसका नशा उतरा, तब उसे होश आया कि उसने क्या कर डाला है। घटना की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कार्रवाई जारी
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज (मर्ग कायम) कर जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच गम और गुस्से का माहौल है।
जांच में जुटी पुलिस: पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झगड़े की असली वजह क्या थी और क्या पहले भी घरेलू हिंसा की शिकायतें सामने आई थीं। यह घटना घरेलू हिंसा और नशे के कारण बर्बाद होते परिवारों की एक और कड़ी बन गई है। समाज में जागरूकता और संवाद की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है।

