अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर की मां तथा खुशी कपूर की दादी, निर्मल कपूर का 2 मई 2025 को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल, मुंबई में निधन हो गया। 3 मई को उनका अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें कपूर परिवार के सभी सदस्य—बोनी कपूर, अनिल कपूर, संजय कपूर, सुनीता कपूर, महीप कपूर और पोते-पोतियां शामिल हुए। इस दुखद मौके पर खुशी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने नया विवाद खड़ा कर दिया है।
वीडियो में खुशी कपूर अपने घर में सोफे पर बैठी नजर आती हैं, उनके चेहरे पर गम और थकान साफ झलक रही होती है। वह परिवार के सदस्यों से बातचीत कर रही थीं, तभी पैपराजी ने बाहर से कैमरा जूम करके उनका वीडियो शूट किया। अचानक कैमरा देखकर खुशी चौंक जाती हैं और हैरानी के साथ अपने करीब बैठे लोगों से बात करने लगती हैं। इसके बाद वह उठ जाती हैं और गार्ड दरवाजा बंद कर देता है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पैपराजी की आलोचना तेज हो गई है। यूजर्स का कहना है कि इस संवेदनशील समय में किसी की प्राइवेसी का इस तरह उल्लंघन करना बेहद गलत है। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे मौके पर कैमरा जूम करने की क्या जरूरत थी?” वहीं दूसरे ने कहा, “किसी के घर में झांकना पूरी तरह से प्राइवेसी का उल्लंघन है।” कई अन्य यूजर्स ने भी इस हरकत को अनुचित बताया और पैप्स की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए।
क्या आप चाहते हैं कि मैं इस खबर का एक छोटा सोशल मीडिया पोस्ट कैप्शन भी तैयार कर दूं?

