देशभर में IndiGo Flights Cancelled होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार को एक बार फिर 1000 से अधिक उड़ानें रद होने से लाखों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली, मुंबई जैसे कई बड़े एयरपोर्टों पर यात्री फंसे रह गए, तो कई की यात्राएं बीच में ही लटक गईं।

इस आपात स्थिति और बढ़ी हुई यात्रा मांग को देखते हुए रेल मंत्रालय ने तुरंत कदम उठाया है। रेलवे ने हवाई यात्रियों को तत्काल राहत देने के लिए प्रमुख रूट्स पर चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जिससे लोगों को वैकल्पिक और राहत भरा सफर मिल सके। यह फैसला त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में यात्रियों के लिए एक बड़ी उम्मीद बनकर आया है।

हवाई यात्रियों की मुश्किल आसान, इन 4 रूट्स पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें

लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन के चलते यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने पर रेलवे ने यह आपात कदम उठाया है। रेल मंत्रालय ने IndiGo Flights Cancelled से प्रभावित यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पश्चिमी रेलवे (Western Railway) को स्पेशल ट्रेनें चलाने के निर्देश दिए हैं।

पश्चिमी रेलवे के अनुसार, मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों को जोड़ने वाले रूट्स पर ये Special Trains by Railway चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य हवाई यात्रियों के साथ-साथ लंबी दूरी के सामान्य यात्रियों को भी तुरंत राहत देना है। रेलवे अधिकारियों ने यह भी साफ किया है कि जरूरत पड़ने पर आगे भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। यह फैसला दर्शाता है कि सरकार हवाई संकट के समय यात्रियों के प्रति कितनी संवेदनशील है।

स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल, ट्रेन नंबर और बुकिंग की पूरी डिटेल

रेलवे ने हवाई यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी Special Trains by Railway की घोषणा की है, जो अगले कुछ दिनों तक सेवा में रहेंगी। ये ट्रेनें IndiGo Flights Cancelled के यात्रियों को देखते हुए निर्धारित की गई हैं। यहाँ सभी ट्रेनों के नंबर, चलने की तारीखें और बुकिंग की विस्तृत जानकारी दी गई है:

रूट (Route) ट्रेन नंबर (Train No.) चलने की तारीख (Date of Service) बुकिंग शुरू (Booking Starts From)
मुंबई सेंट्रल – भिवानी 09091/09092 7 दिसंबर 2025 & 10 दिसंबर 2025 6 दिसंबर 2025 (सुबह 10 बजे)
मुंबई सेंट्रल – शकूर बस्ती 09093/09094 8 दिसंबर 2025 & 11 दिसंबर 2025 6 दिसंबर 2025 (दोपहर 2 बजे)
बांद्रा टर्मिनस – दुर्गापुरा 09095/09096 9 दिसंबर 2025 & 12 दिसंबर 2025 7 दिसंबर 2025 (सुबह 10 बजे)
वलसाड – बिलासपुर 09097/09098 10 दिसंबर 2025 & 13 दिसंबर 2025 8 दिसंबर 2025 (सुबह 11 बजे)

कोच संरचना (Coach Composition): इन Railway Special Train 2025 में 1 AC-II टियर, 3 AC-III टियर, 7 स्लीपर और 4 जनरल कोच की सुविधा होगी, जो सुपरफास्ट श्रेणी की होंगी। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े
Special Trains: छत्तीसगढ़ में रेलवे ने त्योहारी यात्रा को बनाया आसान, चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें लगाएंगी 54 फेरे
IRCTC का बड़ा एक्शन: 2.5 करोड़ फर्जी अकाउंट्स बंद, रेलवे ने बदला ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम, जानिए नया नियम
KYC के बहाने ऑनलाइन ठगी: रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के खातों से ₹8.88 लाख उड़ाए
Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version