बालोद : महिला एवं बाल विकास विभाग बालोद लगातार विवादों में घिरता जा रहा है। संविदा महिला कर्मचारी पर पिछले 19 महीने से महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने कलेक्टर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
नो-एंट्री जोन में डंपर हादसा: 7 वर्षीय मासूम का हाथ कट गया, गांव में भारी आक्रोश
दरअसल महिला बाल विकास विभाग बालोद के जिला कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी लक्ष्मी साहू पति राजेन्द्र साहू विभाग में तृतीय वर्ग की संविदा कर्मचारी है और बालोद के वार्ड 18 में निवास करती है और पिछले 19 महीने से सरकार को महतारी वंदन का पैसा ले सरकारी खजाने में चुना लगा रही है। विभाग के जिला कार्यालय में पदस्थ रहने के बाद भी जिला अधिकारी पूरे मामले से बेखबर है।
छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी: कॉलेज में पढ़ाई के लिए सरकार सालाना देगी 30 हजार रुपये
अब पूरे मामले में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी समीर पांडे का कहना है कि यह मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है, जिस पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना को पलीता लगाने वाले कर्मचारी पर विभाग किस तरीके से एक्शन लेता है।

