दुबई।
आज एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में अब तक दोनों बार पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। आज की जीत के साथ भारत पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाकर ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहता है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं, बड़ी खबर यह है कि टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बाद फाइनल से पहले कोई वॉर्म-अप नहीं किया है, जिससे उनकी फिटनेस पर संशय बना हुआ है।
फाइनल मुकाबले के लिए दुबई के स्टेडियम में दर्शकों का भारी जमावड़ा है। भारतीय समर्थक बड़ी संख्या में टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद हैं, जिससे मैच का माहौल रोमांचक बन गया है।
फैंस की उत्सुकता अपने चरम पर है और दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है।

