विदेश

धरती के करीब आ रहा है तबाही लाने वाला एस्टेरॉयड, नासा ने जारी किया अलर्ट

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘‘शिक्षा सप्ताह’’ का होगा आयोजन

काफी लंबे से एस्टेरॉयड को पृथ्वी के लिए खतरा बताया जाता है। अगर धरती से एस्टेरॉयड टकराता है, तो तबाही मच सकती है। बताया जाता है कि एक बार पृथ्वी से एस्टेरॉयड की टक्कर हुई थी, जिसके बाद डायनासोर खत्म हो गए थे। इसके बाद कई बार पृथ्वी के पास से गुजरने वाले एस्टेरॉयड के टकराने की संभावना जताई गई, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ। अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक विशाल एस्टेरॉयड को लेकर अलर्ट जारी किया है।

नासा के मुताबिक, इस एस्टेरॉयड का नाम 2011 MW1 है। यह 380 फीट का एक विशाल एस्टेरॉयड है। यह एस्टेरॉयड खतरनाक रफ्तार से पृथ्वी की तरफ आ रहा है। पृथ्वी करीब से गुजरने वाले अक्सर छोटे एस्टेरॉयड की तुलना में यह किसी विशाल इमारत जैसा है। यही वजह है कि यह हमारे लिए चिंता की बात है। एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने पर बड़ी तबाही मच सकती है। यह एस्टेरॉयड वर्तमान में 28,946 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है।

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

क्या पत्तागोभी खाने से दिमाग में पहुंच जाते हैं कीड़े? डॉक्टरों ने रहस्य से उठाया पर्दा

सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के आंकड़ों के अनुसार, पृथ्वी की तरफ एस्टेरॉयड 28,946 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। जब यह धरती के करीब होगा, तब इसकी दूरी 71 लाख किमी होगी। नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के मुताबिक, यह एस्टेरॉयड 25 जुलाई को पृथ्वी के सबसे पास से गुजरेगा। खगोलीय दृष्टि से देखें, तो यह दूरी बहुत अधिक नहीं है। अगर यह अपनी ट्रैजेक्टरी से भटकता है, तो पृथ्वी के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है।

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस : पीसीसी चीफ दीपक बैज बोले- कानून व्यवस्था लचर, स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, सरकार मुकदर्शक

क्या धरती के लिए खतरा है?

धरती के करीब होने के बावजूद नासा ने बताया है कि कोई डरने की जरूरत नहीं है। अंतरिक्ष एजेंसी ने एस्टेरॉयड की ट्रैजेक्टरी पर सावधानीपूर्वक नजर बनाकर रखा है। अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, यह पृथ्वी के लिए बिना खतरा पैदा किए सुरक्षित दूरी से गुजर जाएगा। यही कारण है कि नासा ने इस एस्टेरॉयड को खतरनाक की श्रेणी में नहीं रखा है। लेकिन धरती की तरफ इतने बड़े एस्टेरॉयड की उपस्थिति पृथ्वी के करीब के वस्तुओं को लेकर चिंता बढ़ाती है।

भारत का परचम लहराने वाले चंद्रयान-3 को विश्व अंतरिक्ष सम्मान से नवाजा जाएगा ,इटली में 14 अक्तूबर को दिया जाएगा पुरस्कार

इस एस्टेरॉयड का वैज्ञानिकों को इंतजार

साल 2029 में पृथ्वी के करीब से एक उल्कापिंड गुजरेगा। इसका आकार एफिल टावर के बराबर है। इस एस्टेरॉयड में वैज्ञानिकों की दिलचस्पी ज्यादा है। यही वजह है कि जब यह धरती के बेहद पास से गुजरेगा, तब वैज्ञानिक 99942 एपोफिस की जांच करेंगे।

पर्यावरण: अब झरने भी गिने जाएंगे… जल संकट से निपटने के लिए नैसर्गिक जल सरिताओं को सहेजना बेहद जरूरी

यूरोपीय स्पेस एजेंसी की तरफ से रैपिड एपोफिस मिशन फॉर सिक्योरिटी एंड सेफ्टी (Ramses) के लिए फंडिग का एलान किया गया है। अंतरिक्ष एजेंसी एस्टेरॉयड के आकार, आकृति, द्रव्यमान और उसके घूमने के तरीके के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अंतरिक्ष यान भेजेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page