होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


central jail RaipurE officeSpBusinessEmIRBI Repo Rate

लेटेस्ट न्यूज़

Suspend: : केंद्रीय जेल के सहायक जेल अधीक्षक और प्रहरी सस्पेंड

Featured Image

रायपुर।रायपुर केंद्रीय जेल में बीते 31 जनवरी को सजा काट रहे बंदियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। सहायक जेल अधीक्षक उदय राज गायकवाड़, प्रहरी जागेश्वर कुर्रे और पवन जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य के निर्देश पर की गई है। बीते 2 फरवरी को ”बेटे के जन्मदिन पर आशीर्वाद देने जेल पहुंची मां, हुए 10 मिनट से ज्यादा तो प्रहरियों ने बेटे का तोड़ा पैर! जेल अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश” शीर्षक के साथ जेल में बंदियों से मारपीट की खबर प्रकाशित की थी। जिसमें बताया गया था कि बीते 31 जनवरी को एनडीपीएस के आरोप में 18 महीने से रायपुर केंद्रीय जेल में सजा काट रहे एक बंदी पीयूष पांडे की मां उससे मिलने गई थी। इस दौरान मिलने का समय 10 मिनट से अधिक होने प्रहरी बंदी की मां से 10 हजार रुपए की मांग करने लगे। वहीं, पैसे न देने पर प्रहरियों ने पीयूष के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया। इस घटना में उसका घुटना भी टूट गया। बता दें कि यह आरोप पीयूष पांडे के पिता पुरुषोत्तम पांडे ने लगाए थे। जब हमने इस बारे में जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य से बात की तो उन्होंने पैर फ्रैक्चर होने की बात से इनकार करते हुए नोकझोंक की बात स्वीकार की थी और जेल प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही थी। जांच में इन अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और बंदियों के साथ दुर्व्यवहार करने का दोषी पाया गया। अब जेल प्रशासन ने एक्शन लेते हुए सहायक जेल अधीक्षक उदय राज गायकवाड़, प्रहरी जागेश्वर कुर्रे और पवन जायसवाल को सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक 31 जनवरी को पीयूष पांडे से मारपीट के अलावा, कथित रूप से लेडी डॉन मुस्कान रात्रे के पति के साथ मारपीट को लेकर बड़ी गोल में बंद दो-तीन कैदियों के साथ सहायक जेल अधीक्षक गायकवाड़ और प्रहरियों ने विवाद किया और फिर उनके साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद जेल के अंदर माहौल तनावपूर्ण हो गया था, जिससे अन्य कैदियों में भी आक्रोश था। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इन जेल अधिकारियों पर इस तरह के आरोप लगे हों। इससे पहले भी उदय राज गायकवाड़ और कुछ अन्य अधिकारियों पर बंदियों के साथ दुर्व्यवहार करने और अनुशासनहीनता के कई मामले सामने आ चुके हैं।  हालांकि, रायपुर केंद्रीय जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में अनुशासन बनाए रखने और बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 

छत्तीसगढ़

ऑटोमोबाइल

राजनीती

चुनाव लड़ना है तो जमा करो पांच महीने का वेतन : कांग्रेस पार्षदों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का फरमान

Featured Image

महाकुंभ 2025 : आस्था का अनोखा अंतहीन आख्यान… जिसके हैं कई आकर्षण रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने अपने पार्षदों के लिए एक फरमान जारी किया है। फरमान के मुताबिक, कांग्रेस पार्षदों को PCC में पांच माह का वेतन जमा कराना होगा। PCC ने सभी कांग्रेस पार्षदों को राशि जमा कराने के लिए पत्र जारी कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्षदों को अगले चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी करने से पहले पांच महीने की तनख्वाह जमा करानी होगी। यह मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार तय हुआ था। राशि जमा कराने के बाद ही फिर चुनाव लड़ सकेंगे कांग्रेस के पार्षद। आज युवाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी, जानेंगे विकसित भारत का रोड मैप प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डाॅ. मनमोहन सिंह कमेटी के निर्णय का हवाला देते हुए आदेश में लिखा है कि पार्टी संगठन की आर्थिक मजबूती के लिए गठित डाॅ. मनमोहन सिंह कमेटी के अंतर्गत प्रति वर्ष एक माह का वेतन, मानदेय की दर से वर्ष 2019 20 से कुल पांच सत्र की सहयोग राशि जिला कांग्रेस कमेटियों के पास जमा कराया जाना अनिवार्य है. पीसीसी ने जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से कहा है कि डाॅ. मनमोहन सिंह कमेटी के अंतर्गत कुल पांच सत्र का सहयोग राशि जमा कराने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराएं. साथ ही विशेष रूप से ध्यान रखें कि दावेदारी प्रस्तुत करने वर्तमान पार्षदों का सहयोग राशि अनिवार्य रूप से जमा होना चाहिए.

टेक्नोलॉजी

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Featured Image

YouTube ने दो ऐसे फीचर्स लॉन्च किए हैं जिससे क्रिएटर्स के साथ-साथ यूजर्स का भी काम आसान हो गया है। इन फीचर्स में से एक के जरिए क्रिएटर्स अपने फैन्स से बेहतर तरीके से जुड़ सकेंगे, जबकि दूसरा फीचर यूजर्स को वीडियो जल्दी देखने में मदद करेगा। आइए जानते हैं ये दो नए फीचर्स क्या हैं और कैसे काम करते हैं।अब फैन्स से जुड़ना हुआ आसानपहला फीचर YouTube कम्युनिटी से जुड़ा है। यूट्यूब अपने डेडिकेटेड कम्युनिटी स्पेस फीचर "Communities" का विस्तार कर रहा है। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स अब सीधे अपने फैन्स से जुड़ सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।YouTube ने पिछले साल सितंबर में Communities फीचर की घोषणा की थी, जिसे अब मोबाइल पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। इस फीचर के जरिए क्रिएटर्स अपने फैन्स के साथ इमेज और टेक्स्ट पोस्ट शेयर कर सकते हैं, जिससे डायरेक्ट इंटरैक्शन करना आसान होगा। हालांकि, फिलहाल यह फीचर केवल इनविटेशन के जरिए सीमित संख्या में क्रिएटर्स को ही दिया जा रहा है। लेकिन आने वाले समय में YouTube इसे सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध करा सकता है।4x स्पीड से देख सकेंगे YouTube वीडियोYouTube ने वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हुए एक नया 4x स्पीड प्लेबैक फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो को चार गुना तेज स्पीड पर देख सकेंगे, जिससे उन्हें इंट्रोडक्शन, स्पॉन्सर्ड सेगमेंट या अनावश्यक हिस्सों को जल्दी स्किप करने में मदद मिलेगी। यह नया फीचर फिलहाल Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, लेकिन अभी इसे केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए जारी किया गया है।अगर आप YouTube प्रीमियम यूजर हैं और इस फीचर को आजमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको YouTube एक्सपेरिमेंट पेज पर जाकर इसे मैन्युअली एक्टिवेट करना होगा।

विदेश

सालाना आधार पर 7.38% बढ़ा; जियो का नेट प्रॉफिट 26% बढ़कर ₹6,861 करोड़ : रिलायंस को तीसरी तिमाही में ₹18,540 करोड़ का मुनाफा:

Featured Image

Raipur रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज (16 जनवरी) वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसमें कंपनी को 18,540 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 7.38% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17,265 करोड़ रुपए रहा था।वहीं, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.44 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2.28 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर इसमें 7% की बढ़ोतरी हुई है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

व्यापर

RBI Repo Rate:: : RBI ने 5 साल बाद 0.25% घटाया रेपो रेट, होम लोन होगा सस्ता, घटेगी एमी, जानिए पूरी डिटेल

Featured Image

RBI Repo Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए 5 साल बाद रेपो रेट में कटौती की है। अब RBI ने शुक्रवार(7 फरवरी) को रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6.25% कर दिया गया है। इससे पहले, मई 2020 में RBI ने रेपो रेट में कटौती की थी। पिछले कुछ सालों में रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब पहली बार इसे घटाया गया है। सरकार ने कुछ दिन पहले ही टैक्स में राहत दी थी, अब यह सरकार की ओर से आम जनता को दूसरी बड़ी सौगात है। रेपो रेट में कटौती से लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिलेगी और EMI का बोझ कम होगा। आइए जानते हैं इससे आपके लोन रेट पर क्या होगा असर, EMI कितना होगा कम और इकोनॉमी पर क्या होगा असर।लोन लेने वालों को क्या फायदा होगा?रेपो रेट में कटौती का सीधा असर होम लोन, कार लोन और अन्य व्यक्तिगत लोन पर पड़ेगा। बैंक अब कम ब्याज दर पर लोन देंगे, जिससे लोन धारकों की EMI घट जाएगी। उदाहरण के लिए, अगर किसी ने 9% ब्याज दर पर 30 लाख का होम लोन लिया है, तो इस कटौती से ब्याज दर 8.75% हो सकती है। इससे EMI में करीब 576 रुपये की बचत होगी और कुल ब्याज में 1.39 लाख रुपये की कटौती होगी।पहले से चल रहे लोन पर क्या असर पड़ेगा?अगर किसी ने फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर लोन लिया है, तो इस कटौती का उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर लोन फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट पर है, तो EMI कम हो सकती है। बैंक रेपो रेट घटने के बाद फ्लोटिंग रेट के तहत ब्याज दरों में कमी करते हैं, जिससे पहले से लिए गए लोन की EMI कम हो जाती है। ऐसे में लोन धारकों को अपने बैंक से संपर्क कर ब्याज दरों की नई जानकारी लेनी चाहिए।भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा फायदाRBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि यह फैसला देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लिया गया है। वैश्विक स्तर पर आर्थिक संकट, बढ़ती महंगाई और कमजोर रुपये की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था दबाव में थी। रेपो रेट में कटौती से कर्ज लेने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे बाजार में लिक्विडिटी बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।महंगाई और GDP ग्रोथ पर असरRBI ने इस साल के लिए GDP ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान लगाया है। Q1 में GDP ग्रोथ 6.7%, Q2 में 7%, Q3 में 6.5% और Q4 में 6.5% रहने का अनुमान है। रेपो रेट में कटौती से महंगाई में भी राहत मिलने की उम्मीद है। दिसंबर में खुदरा महंगाई 5.22% थी, जो RBI के 2-6% के लक्ष्य के करीब थी। अब नई फसल आने से खाद्य महंगाई में और गिरावट आ सकती है।क्या आगे और कटौती हो सकती है?विशेषज्ञों का मानना है कि RBI आगे भी रेपो रेट में कटौती कर सकता है, अगर महंगाई नियंत्रण में रहती है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता आती है। हालांकि, RBI हर तिमाही अपनी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में ब्याज दरों की समीक्षा करता है। ऐसे में आने वाले महीनों में अगर महंगाई नियंत्रित रही, तो और कटौती संभव हो सकती है।

खेल

ind w vs sa w u19 wc final: : भारत बिना एक मैच गंवाए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता, लगातार दूसरी बार बना चैंपियन

Featured Image

u19 women t20 world cup final highlights: भारत लगातार दूसरी बार महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीता। मलेशिया में रविवार को खेले गए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा। भारत को 83 रन का टारगेट मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में महज 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की जीत में एक बार फिर जी त्रिशा का अहम रोल रहा। फाइनल में 3 विकेट लेने वाली गोंगाड़ी त्रिशा ने नाबाद 44 रन बनाए। उनके अलावा सानिका चाल्के ने नाबाद 26 रन बनाए। विनिंग रन उनके बल्ले से ही निकला।भारत बिना मैच गंवाए चैंपियन बना है। निकी प्रसाद की अगुवाई वाली भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने पिछले साल रोहित शर्मा की टीम इंडिया वाला कारनामा दोहराया है। पिछले साल भारतीय मेंस टीम ने टी20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ही खिताब जीता था। अब अंडर-19 महिला टीम ने भी यही करिश्मा किया है। इससे पहले, साउथ अफ्रीका की कप्तान केयला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन, भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। महज 82 रन पर अफ्रीकी टीम ऑल आउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका के आखिरी 5 विकेट महज 14 गेंद में गिर गए। भारत की तरफ से गोंगाडी त्रिशा, आयुषी शुक्ला, वैष्णवी शर्मा, परुनिका सिसोदिया ने शानदार गेंदबाजी की। अंडर-19 टी20 विश्व कप की पहली शतकवीर गोंगाडी त्रिशा ने फाइनल में गेंद से धमाल मचाया। उन्होंने तीन विकेट लिए। उनके अलावा वैष्णवी शर्मा, परुनिका सिसोदिया और आयुषी शुक्ला ने 2-2 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका परुनिका सिसोदिया ने दिया। उन्होंने सिमोन लॉरेंस को आउट किया। इसके बाद शबनम ने खतरनाक जेमा बोथा का शिकार किया और फिर आयुषी शुक्ला ने डियारा रामलाकन को पवेलियन की राह दिखाई। दोनों टीमें बिना मैच गंवाए फाइनल में पहुंचीं है। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था जबकि साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार फाइनल का टिकट कटाया है। भारत की प्लेइंग XI: कमालिनी जी (विकेटकीपर), त्रिशा गोंगाडी, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), इश्वरी आवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, शबनम, वैष्णवी शर्मा, जोशिता वीजे, परुनिका सिसोदिया। साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI: जेमा बोथा, सिमोन लौरेंस, डायरा रामलाकन, कायला रेनेके (कप्तान), कराबो मेसो (विकेटकीपर), मीक वान वूर्स्ट, सेशनी नायडू, फे काउलिंग, एशली वान विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी।

Advertisment

Advertisement

क्रिकेट

राशिफल

जरूर पढ़ें