छत्तीसगढ़। प्रदेश के मदिरा प्रेमियों के लिए एक ऐसी खबर आई है जो उनकी 26 जनवरी की छुट्टियों की प्लानिंग पर पानी फेर सकती है। अगर आप गणतंत्र दिवस की छुट्टी का आनंद ‘जाम’ के साथ लेने की सोच रहे थे, तो संभल जाइए। शासन ने इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ में ‘शुष्क दिवस’ (Dry Day) का ऐलान कर दिया है। यानी उस दिन सुबह से लेकर रात तक शराब की एक भी बूंद सरकारी दुकान से नहीं मिल पाएगी।
शटर गिरे रहेंगे, अहाते रहेंगे वीरान
प्रशासन के इस आदेश के बाद अब 26 जनवरी को प्रदेश की तमाम देशी और विदेशी मदिरा दुकानों पर ताले लटके नजर आएंगे। शौकीनों के लिए पसंदीदा ठिकाने जैसे प्रीमियम शॉप, बार और उनसे लगे हुए अहाते भी पूरी तरह बंद रहेंगे। शासन ने न केवल दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है, बल्कि उस दिन शराब के परिवहन (ट्रांसपोर्ट) पर भी पूरी तरह से पहरा बिठा दिया है। इसका मतलब है कि जिले की सीमाओं के भीतर शराब की कोई भी गाड़ी इधर से उधर नहीं हो सकेगी।
25 की शाम को उमड़ सकती है ‘शौकीनों’ की भीड़
अक्सर देखा गया है कि जब भी किसी बड़े मौके पर ‘ड्राई डे’ की घोषणा होती है, मदिरा प्रेमी एक दिन पहले ही ‘स्टॉक’ जमा करने की जुगत में लग जाते हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 25 जनवरी की शाम को दुकानों पर पैर रखने की जगह नहीं मिलेगी। हालांकि, पुलिस और आबकारी विभाग ने साफ कर दिया है कि ड्राई डे के दिन अगर कोई अवैध रूप से शराब बेचते या पिलाते पकड़ा गया, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
देशभक्ति और अनुशासन का संदेश
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शांति व्यवस्था और गरिमा बनाए रखने के लिए हर साल शासन यह कदम उठाता है। मदिरा प्रेमियों को सलाह दी गई है कि वे इस बार पैग और जाम के बजाय तिरंगे के सम्मान और देशभक्ति के कार्यक्रमों में अपनी ऊर्जा लगाएं। तो शौकीनों, याद रहे— 26 जनवरी को मधुशाला के दरवाजे बंद हैं, इसलिए किसी भी ‘जुगाड़’ के चक्कर में पड़कर अपना त्योहार और समय बर्बाद न

