छिंदवाड़ा में मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने Coldrif Syrup पर पूरे प्रदेश में बैन लगाने की घोषणा की है। जांच रिपोर्ट में सिरप में खतरनाक केमिकल और गुणवत्ता में गंभीर खामियां पाई गईं, जिसके बाद सरकार ने तुरंत एक्शन लिया। सीएम ने कहा कि “दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” अब इस सिरप को बनाने वाली कांचीपुरम स्थित फैक्ट्री और उसके अन्य प्रोडक्ट्स पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
बच्चों की मौत के बाद Coldrif Syrup पर लगा प्रदेशव्यापी प्रतिबंध
मां बमलेश्वरी मंदिर में दर्दनाक हादसा: ज्योति कक्ष में ड्यूटी कर रहे युवक की मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
छिंदवाड़ा में सितंबर माह में कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद यह मामला सामने आया। बताया गया कि बच्चों को सर्दी-खांसी में Coldrif Syrup दिया गया, जिसके बाद उनमें उल्टी, पेट दर्द और बेहोशी जैसे गंभीर लक्षण दिखे। अब तक 9 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि कई अस्पताल में भर्ती हैं। प्रारंभिक जांच में सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल जैसे जहरीले रसायन की मौजूदगी पाई गई, जो किडनी और लिवर को गंभीर नुकसान पहुंचाता है।
खांसी की दवा से मौत का सिलसिला, MP-राजस्थान में 11 बच्चों की गई जान, जांच के आदेश
तमिलनाडु फैक्ट्री से आई जांच रिपोर्ट, खुला बड़ा राज
यह सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले की एक फार्मा कंपनी द्वारा बनाया गया था। मध्यप्रदेश सरकार ने घटना के बाद तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि सिरप गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन कर बनाया गया था और उसमें खतरनाक केमिकल तत्वों की मात्रा अधिक थी। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने पूरे प्रदेश में Coldrif Syrup और कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स पर बैन की घोषणा की।
जहाँ कभी बंद थे स्वतंत्रता सेनानी, वहाँ अब खुलेगा मॉल? रायपुर केंद्रीय जेल की 40 एकड़ जमीन पर बड़े खेल की तैयारी
राज्य सरकार का सख्त रुख, दोषियों पर कार्रवाई जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। राज्य स्तर पर विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर दी गई है जो पूरे मामले की तह तक जाएगी। साथ ही स्थानीय अधिकारियों को भी कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने साफ कहा कि “बच्चों की जान से खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।” ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

