श्री नर्मदेश्वरनाथ धाम में 9 दिवसीय श्रीराम चरित मानस नवाहन पारायण महायज्ञ का आयोजन
पत्थलगांव/जशपुर: जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत एक बार फिर संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए लापता नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले 19 वर्षीय आरोपी मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
शादी देखने निकली थी नाबालिग, रास्ते से हुई लापता
पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है, जहाँ 9 जनवरी 2026 को एक पीड़ित पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी 28 दिसंबर 2025 को अपने दीदी के घर शादी देखने जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। परिजनों ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का संदेह जताया था।
बलरामपुर में मिली लोकेशन, पुलिस ने दी दबिश
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के निर्देशन में तत्काल टीम गठित की गई। पुलिस की टेक्निकल टीम और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पता चला कि बालिका जिला बलरामपुर के एक गांव में है। पत्थलगांव पुलिस की टीम ने तत्काल बलरामपुर में दबिश देकर आरोपी मुन्ना कुमार के कब्जे से बालिका को बरामद किया और आरोपी को हिरासत में लिया।
मेले में हुई थी जान-पहचान, आरोपी ने किया दुष्कर्म
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी मुन्ना कुमार से एक स्थानीय मेले में हुई थी, जहां आरोपी काम करता था। मोबाइल पर बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर भगा ले गया। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण (दुष्कर्म) भी किया।
कठोर धाराओं के तहत कार्रवाई
आरोपी के इस कृत्य पर पुलिस ने मामले में बीएनएस की विभिन्न धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) और एससी/एसटी एक्ट की गंभीर धाराएं जोड़ी हैं। 19 वर्षीय आरोपी मुन्ना कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सराहना
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, सहायक उप निरीक्षक राजनाथ भगत और आरक्षक राजेन्द्र रात्रे की मुख्य भूमिका रही।
“नाबालिगों के विरुद्ध अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पूरी तत्परता से ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है।”
— शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर

