जशपुर
जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत पंडरापाठ क्षेत्र स्थित श्री नर्मदेश्वरनाथ धाम में 18 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक भव्य एवं दिव्य श्रीराम चरित मानस नवाहन पारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पावन माघ मास के अवसर पर धर्म, भक्ति और आध्यात्मिक चेतना के प्रसार हेतु किया जा रहा है।
आयोजकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से संतश्री गहिरा गुरु स्वामी जी महाराज एवं संत वंशावल के मानस मर्मज्ञ श्री श्री 108 संतशिरोमणि नर्मदेश्वर स्वामी जी के कृपाशीर्वाद से यह धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा। साथ ही छत्र एवं सरनाधाम वासिनी माताजी के सान्निध्य में श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन श्रीराम चरित मानस पाठ एवं कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि यह नवाहन पारायण श्रवण परंपरा महायज्ञ 18 जनवरी 2026 से विधिवत प्रारंभ होकर 27 जनवरी 2026 को यज्ञ पूर्णाहुति, संतों के आशीर्वचन, प्रसाद वितरण एवं संत विदाई के साथ संपन्न होगा।
जशपुर की आबोहवा में छिपा है छत्तीसगढ़ का नया ‘एग्रो-स्वर्ग’”, बस पहल की जरुरत
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार
18 जनवरी को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा। 19 जनवरी को पंचांग पूजन, गुरु पूजन, मंडप प्रवेश, देव आवाहन, स्थापना एवं श्रीराम चरित मानस पाठ एवं कथा प्रारंभ होगी। 20 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिदिन यज्ञ पूजन, हवन, मानस पाठ एवं कथा का आयोजन किया जाएगा। 27 जनवरी को यज्ञ पूर्णाहुति, संतों का आशीर्वचन, प्रसाद वितरण एवं समापन कार्यक्रम होगा।
सोना चोरी कांड में SSP का सख्त रुख चार फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम
दैनिक कार्यक्रम
प्रातः 5.30 बजे गुरु की मंगल आरती एवं प्रातः स्मरण प्रार्थना होगी। इसके पश्चात यज्ञशाला पूजन, हवन एवं मानस पाठ, मध्याह्न आरती, दोपहर 1 बजे से 4.30 बजे तक श्रीरामचरित मानस कथा, संध्या 5 बजे आरती, रात्रि सत्संग एवं लीला भजन का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन के दौरान विशेष रूप से यज्ञोपवीत संस्कार, मुंडन संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार एवं विद्या संस्कार भी संपन्न कराए जाएंगे।
आयोजक मंडल ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी सज्जनों, माताओं, बहनों एवं श्रद्धालुओं से परिवार सहित कार्यक्रम में सहभागिता कर धर्मिक एवं आध्यात्मिक लाभ अर्जित करने की अपील की है। आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।इस कार्यक्रम मे पूर्व जनपद सदस्य बिपिन सिंह एवम वर्तमान जनपद सदस्य मेनका सिंह कलश उठा कर पुण्य के भागीदार बने ओर इनके ही द्वारा आज का भंडारा प्रसाद वेवस्था किया गया है
सराईपाली में 50 से अधिक परिवारों के 104 लोगों की सनातन धर्म में घर वापसी

