छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है, मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
छत्तीसगढ़: गर्ल्स हॉस्टल में पति संग रह रही अधीक्षिका को कलेक्टर ने किया सस्पेंड
गाँव के ग्रामीणों के अनुसार करीब 4/5 साल पहले जशपुर जिले के ग्राम गाला निवासी बलराम सारथी ने घरघोड़ा के बरपाली निवासी एक लड़की से प्रेम विवाह किया था और वर्तमान में दोनों के तीन बच्चे हैं। एक सप्ताह पहले ही बलराम सारथी अपने ससुराल बरपाली आ कर यहीं रह रह था।
संदेहियो से पूछताछ जारी
कल दोपहर दो बजे बलराम की लाश मिलने की जानकारी के बाद घरघोड़ा पुलिस के साथ- साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंची। बताया यह भी जा रहा कुछ दिन पहले बलराम का ससुराल पक्ष के लोगों साथ कुछ विवाद भी हुआ था। पुलिस हत्या के इस मामले में कुछ संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

