Cheapest Phones: भारत का मोबाइल बाजार बेहद बड़ा और विविधता से भरा है. जहां एक ओर महंगे स्मार्टफोन अपनी प्रीमियम टेक्नोलॉजी और फीचर्स के लिए जाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर आज भी लाखों लोग किफायती फीचर फोन खरीदना पसंद करते हैं. अच्छी बात यह है कि अब ऐसे फीचर फोन भी आने लगे हैं जो सिर्फ कॉल और मैसेज तक सीमित नहीं हैं बल्कि इनमें यूट्यूब, OTT प्लेटफॉर्म और UPI पेमेंट जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिल रही हैं. सबसे खास बात ये है कि इनकी कीमत 3 हजार रुपये से भी कम है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बजट-फ्रेंडली फोन के बारे में.

1 सितंबर से Silver jewellery पर भी लागू होंगे नए नियम, मिलावट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Nokia 105 Classic

नोकिया अपने भरोसेमंद फीचर फोन्स के लिए जाना जाता है और यही भरोसा इसके Nokia 105 Classic मॉडल में भी देखने को मिलता है. यह फोन सिंगल सिम कीपैड मॉडल है लेकिन इसमें एक खास फीचर है बिल्ट-इन UPI सपोर्ट. यानी जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे भी इस फोन से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें लंबी बैटरी लाइफ और वायरलेस एफएम रेडियो जैसी बेसिक लेकिन ज़रूरी सुविधाएं मिलती हैं. इसकी कीमत ऑनलाइन करीब 974 रुपये है जो इसे बेहद किफायती विकल्प बनाता है.

HMD 110 4G

नोकिया का लाइसेंस रखने वाली कंपनी HMD ने अब अपने नाम से भी फोन लॉन्च करना शुरू किया है. HMD 110 4G ऐसा ही एक मॉडल है जो 3 हजार से कम कीमत में कई आकर्षक फीचर्स देता है. इसमें आप यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं, UPI पेमेंट कर सकते हैं और साथ ही इसमें पीछे की तरफ कैमरा भी दिया गया है. फोन में लंबा बैटरी बैकअप, टाइप-सी चार्जिंग और वायरलेस एफएम रेडियो जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. लगभग 2,299 रुपये की कीमत में यह फोन उन लोगों के लिए बढ़िया है जो स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं लेकिन स्मार्टफोन का झंझट नहीं.

Online Gaming विधेयक और आयकर अधिनियम को राष्ट्रपति की मंजूरी, अब लागू होगा नया कानून

JioBharat V4 4G

अगर आप बेहद कम बजट में ऐसा फोन चाहते हैं जो केवल कॉलिंग और मैसेजिंग तक सीमित न हो, तो JioBharat V4 4G आपके लिए सही विकल्प है. इसकी कीमत मात्र 799 रुपये है लेकिन फीचर्स किसी महंगे फोन से कम नहीं लगते. इसमें आपको JioTV, JioCinema और JioSaavn जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलता है. साथ ही इसमें JioPay के जरिए डिजिटल पेमेंट का विकल्प भी दिया गया है. इसके अलावा फोन में एलईडी टॉर्च और डिजिटल कैमरा भी मौजूद है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फोन में केवल जियो का नेटवर्क ही इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्यों हैं ये फोन खास?

इन सभी फोनों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये बेहद कम कीमत में भी लोगों को डिजिटल पेमेंट, एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी का अनुभव देते हैं. जहां पहले फीचर फोन सिर्फ कॉल और एसएमएस तक ही सीमित थे, वहीं अब ये मिनी स्मार्टफोन जैसे हो गए हैं. इससे उन लोगों को फायदा मिलता है जो स्मार्टफोन खरीदने की स्थिति में नहीं हैं या फिर जिन्हें ज्यादा एडवांस फीचर्स की ज़रूरत नहीं है.

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version