*छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला जशपुर के जिला संयोजक संतोष टांडे, संरक्षक विनोद कुमार गुप्ता, सलाहकार संजू प्रसाद सोहन राम भगत, महासचिव राजेश कुमार अम्बष्ट, उप संयोजक जोगेंद्र प्रसाद यादव अजय कुमार गुप्ता, सचिव अविनाश शर्मा, कोषाध्यक्ष ओ पी भारती सहित जिला कार्यकारणी पदाधिकारियो ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आहान पर जिला जशपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारी दिनांक 22.08.2025 को सामूहिक अवकाश में रहकर काम बंद कलम बंद हड़ताल जिला मुख्यालय जशपुर रणजीता स्टेडियम के पास धरना प्रदर्शन कर शहर के मुख्य मार्ग पर रैली निकाल कर 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम सौपा जाएगा, क्योंकि फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा द्वारा 30-06 -2025 को हड़ताल नोटिस मुख्यमंत्री मुख्य सचिव को देकर समय अवधि में मांग पूरा नहीं किए जाने पर 22.08.2025 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में हड़ताल किये जाने का अल्टीमेटम दिया गया था किंतु 11 सूत्रीय मांगों के विषय में शासन द्वारा आज पर्यंत फेडरेशन से ना तो कोई चर्चा किया ना कोई बैठक ना ही मांगों पर कोई समाधान किया जो कि राज्य के कर्मचारी अधिकारी के साथ अन्याय और उपेक्षा शासन द्वारा किया जा रहा है ऐसे में फेडरेशन का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता*

*प्रमुख मांग*:-
*मोदी की गारंटी के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाए*

*मोदी की गारंटी के अनुसार वर्ष 2019 से लंबित महंगाई भत्ता की एरियर्ष राशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाता में सामायोजित की जाए*

*प्रदेश के लिपिको, शिक्षकों स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न सवर्ग की वेतन विसंगति को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए*

*प्रदेश में चार स्तरीय पदोन्नति समयमान वेतनमान क्रमशः 8, 16, 24, 32 वर्ष में दिया जाए*

*सहायक शिक्षकों एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को भी त्रिस्तरीय समय मान वेतनमान दिया जाए तथा नगरीय निकाय के कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन एवं समयब्द्ध् पदोन्नति दिया जाए*

*प्रदेश में अन्य भाजपा शासित राज्यों की भांति प्रदेश में कैशलेस सुविधा लागू की जाए*

*प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति निसर्त लागू करने स्थाई आदेश जारी किया जाए वर्तमान में 10% सीलिंग समाप्त करते हुए सीधी भर्ती के समस्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति दिया जाए*

*मध्य प्रदेश की भांति प्रदेश में अर्जित अवकाश नगदी कारण 300 दिवस किया जाए*

*शिक्षक एलबी सवर्ग का प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए समस्त सेवा लाभ दिया जाए साथ ही प्रदेश के पंचायत सचिवों का शासकीकरण किया जाये*

*प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेटअप पुनरीक्षित नहीं होने के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जाये*

*प्रदेश में कार्यरत कार्यभारित, दैनिक वेतन भोगी, अनियमित, संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण करते हुए नियमित पदस्थापना में नियुक्त किया जाये*

*छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबंध 120 संगठनों ने उपरोक्त मांगों को लेकर “झन करव इनकार, हमर सुनव सरकार” के तहत मोदी की गारंटी लागू कराने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है इसी कड़ी में द्वितीय चरण के तहत इन मांगों को लेकर दिनांक 22-08-2025 को जिला मुख्यालय जशपुर में धरना रैली आयोजित है*

*अतः जशपुर जिला के समस्त सवर्ग के अधिकारी कर्मचारी साथियों से जिला कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपील करता है अपने हक की लड़ाई में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर धरना रैली को सफल बनाएं*

*छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला – जशपुर (छ ग)*

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version