रायपुर, 12 अक्टूबर 2025।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत खाद्य विभाग की समीक्षा से हुई, जिसमें आगामी धान खरीदी सत्र को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार किसानों के एक-एक दाने धान की खरीदी करेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर पूरा किया जाए। धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्ययोजना की जानकारी ली गई और उन्हें शीघ्र प्रगति के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में नेटवर्क या तकनीकी दिक्कतें हैं, वहां विशेष शिविर आयोजित कर पंजीयन कार्य पूरा किया जाए, ताकि किसी भी किसान को असुविधा न हो।
उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि धान खरीदी की तैयारी समय से पहले पूरी की जाए और किसानों के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए।

