शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले संस्थानों से इस बार शर्मसार करने वाली खबर आई है। आचार्या कोचिंग क्लासेज के दो शिक्षकों ने एक होम ट्यूटर की सरेआम पिटाई कर दी। घटना सीएमडी चौक (तारबाहर थाना क्षेत्र) की है, जहां आरोपियों ने सड़क पर ही शिक्षक को बेरहमी से पीटा। उन्होंने ट्यूटर पर आरोप लगाया गया कि वह उनके छात्रों से अपनी ट्यूशन का प्रचार कर रहा था।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक अपने छात्रों से बातचीत कर रहा था तभी कोचिंग संस्थान आचार्या क्लासेज के दो शिक्षक आदिल और सर्वेस वहां पहुंचे। उन्होंने युवक पर आरोप लगाया कि वह उनके छात्रों को लुभाकर अपनी ट्यूशन की ओर खींचने की कोशिश कर रहा है। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों शिक्षकों ने उसे सरेआम घूंसे और लातों से पीटना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपी शिक्षक नहीं रुके। उन्होंने पीड़ित को धमकाया कि वह दोबारा उस इलाके में न दिखाई दे।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने के बाद तारबाहर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों की मांग है कि ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े
JNU छात्रसंघ चुनाव 2026 में चारों पदों पर जीत, लेफ्ट यूनिटी का जलवा कायम ABVP को करारी हार
मात्र 1 लाख में घर लाएं Maruti Suzuki Dzire, माइलेज में नंबर वन, स्टाइल में परफेक्ट सेडान!

