छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महाराष्ट्र की एक महिला ने तंत्र-मंत्र के नाम पर तीन दोस्तों से 5 लाख 22 हजार रुपये की ठगी कर ली। महिला ने उन्हें झांसा दिया था कि वह उनके पैसे को 10 गुना बढ़ा देगी। लालच में आए तीनों दोस्तों ने रकम सौंप दी, लेकिन जैसे ही महिला ने “नींबू” मांगकर साथी को भेजा वो मौका पाकर रकम लेकर फरार हो गई।
10 गुना पैसे का लालच बना ठगी का जाल
मिली जानकारी के मुताबिक, जालम चंद जैन (ग्राम खैरा), मुकुंद राम साहू (ग्राम कोचेरा) और संत कुमार साहू (ग्राम फुलझर) तीनों दोस्त हैं। एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें कहा गया कि “तंत्र-मंत्र से आपके पैसे 10 गुना बढ़ जाएंगे।” इस झांसे में फंसकर उन्होंने कुल ₹5,22,000 जमा किए और महाराष्ट्र के यवतमाल की रहने वाली मंदा पासवान नामक महिला से संपर्क किया।
नींबू लेने गया साथी, और गायब हो गई महिला
महिला को बालोद के गंजपारा इलाके में बुलाया गया। उसने तंत्र-मंत्र के नाम पर दो मटके मंगवाए एक में पूरे पैसे डलवाए और दूसरा खाली रखा। उसने दावा किया कि मटके में पैसे 10 गुना हो जाएंगे। महिला दोस्तों के एक साथी के साथ कचहरी तक गई और कहा कि “नींबू लाओ, तब प्रक्रिया पूरी होगी।” जैसे ही साथी नींबू लेने गया, वह मौका देखकर मटके में रखे सारे पैसे लेकर फरार हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश में जुटी टीम
ठगी का अहसास होने पर तीनों दोस्तों ने तत्काल बालोद थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी महिला की तलाश जारी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े
JNU छात्रसंघ चुनाव 2026 में चारों पदों पर जीत, लेफ्ट यूनिटी का जलवा कायम ABVP को करारी हार
कब लगेगा खरमास? जानिए तिथि, नियम… शुभ कार्यों से पहले करें ये जरूरी काम
मात्र 1 लाख में घर लाएं Maruti Suzuki Dzire, माइलेज में नंबर वन, स्टाइल में परफेक्ट सेडान!

