भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश, चीन को छोड़ा पीछे

प्रदेश भर में जारी कड़ाके की ठंड का सीधा असर अब स्कूली व्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है। सरगुजा जिले में लगातार गिरते तापमान और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर ने प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अस्थायी अवकाश का आदेश जारी किया है।

बिहार से छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों के लिए सीधी बस सेवा, अब ट्रेन पर निर्भरता होगी कम


अब स्कैमर्स की खैर नहीं, Google का Circle to Search बताएगा मैसेज असली है या नकली

जारी आदेश के अनुसार जिले के समस्त शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त एवं अन्य सभी विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी 2026 तक विद्यालय बंद रहेंगे। इन कक्षाओं के छात्र छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। विद्यालय अब 11 जनवरी 2026 से पुनः नियमित रूप से संचालित होंगे।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला छत्तीसगढ़ में दलहन तिलहन की एमएसपी खरीदी से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

हालांकि अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि समस्त शिक्षक एवं अन्य शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ निर्धारित समयावधि के अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। साथ ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ठंड से बचाव और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह भी दी गई है।

रोहतास गढ़ तीर्थयात्रा एक फरवरी को, जनजातीय समाज की ऐतिहासिक विरासत से जुड़ा 20वां आयोजन

शीतलहर के इस दौर में प्रशासन द्वारा लिया गया यह निर्णय अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में निष्क्रिय बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, ‘समाधान योजना’ से मिलेगा नया कनेक्शन

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version