अगर आप YouTube पर कंटेट क्रिएट करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कंपनी ने कुछ ऐसे AI टूल्स लॉन्च किए हैं, जो आपकी कंटेट क्रिएशन की प्रोसेस को आसान कर देंगे. इससे आपके लिए कंटेट बनाना तो आसान होगा ही, साथ ही कई दूसरी मुश्किलें भी हल हो जाएंगी. क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए कंपनी ने मेड ऑन यूट्यूब 2025 इवेंट में इन टूल्स का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि यूट्यूब क्या-क्या नए टूल्स लेकर आई है.

Mahindra Bolero से Tata Safari तक: भारत की 5 सबसे किफायती डीजल SUVs की लिस्ट

Ask Studio

यह एक AI-पावर्ड चैट टूल है, जिसे क्रिएटिव पार्टनर की तरह काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. क्रिएटर्स इससे वीडियो की परफॉर्मेंस, एडिटिंग स्टाइल पर कम्युनिटी में चल रही बातचीत समेत कई सवाल पूछ सकता है. इससे यूजर को उसके चैनल डेटा के आधार पर इनसाइट मिलेगी.

Inspiration Lab

कई बार क्रिएटर्स नए आइडिया नहीं सोच पाते हैं. यह लैब उनकी फीड के आधार पर टॉपिक सजेस्ट कर उनकी मदद करेगी. यह हर प्रॉम्प्ट पर नए आइडिया देगी और साथ ही यह भी बताएगी कि क्यों यह आइडिया क्रिएटर की ऑडियंस को पसंद आ सकता है.

Title A/B testing

इसे थंबनेल A/B testing फीचर की तरह ही तैयार किया गया है. इसकी मदद से क्रिएटर्स तीन अलग-अलग टाइटल्स और थंबनेल को टेस्ट कर सकते हैं कि इनमें से कौन-सा बेहतर परफॉर्म करेगा.

High Package Job: लाखों में मिलेगी सैलरी, योग्य कैंडिडेट्स के लिए खुली शानदार भर्ती, डिटेल्स देखें और तुरंत अप्लाई करें

Collaborations 

यूट्यूब के इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स एक वीडियो में 5 Collaborators को एड कर सकेंगे. यह वीडियो सभी Collaborators की ऑडियंस को दिखेगा. हालांकि, इस रेवेन्यू उसी चैनल के पास जाएगा, जहां से इसे पोस्ट किया गया है.

Auto-Dubbing With Lip Sync

यूट्यूब अपने Auto-Dubbing फीचर को अब बेहतर कर रही है. कंपनी इसमें नई टेक्नोलॉजी जोड़ेगी, जो लिप सिंक को सपोर्ट करेगी. अभी यह टेक्नोलॉजी 20 भाषाओं में डबिंग को सपोर्ट कर रही है और आने वाले महीनों में इसकी टेस्टिंग शुरू हो जाएगी.

Likeness Detection

क्रिएटर्स की सुरक्षा के लिए यूट्यूब इस लाइकनेस डिटेक्शन टूल का दायरा बढ़ा रही है. अब यह सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध होगा. इसकी मदद से क्रिएटर्स आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि उनके चेहरे का इस्तेमाल कर और कौन वीडियो बना रहा है. वो इन वीडियो को डिलीट करवा सकते हैं.

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version