केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2025) की तारीख का ऐलान कर दिया है। हालांकि परीक्षा नाम CTET 2025 है, लेकिन यह फरवरी 2026 में आयोजित होगी। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सीटीईटी 2025 परीक्षा 8 फरवरी 2026 को देशभर के 132 शहरों में आयोजित की जाएगी। यह इस परीक्षा का 21वां संस्करण होगा। सीबीएसई ने यह भी बताया कि CTET December 2025 Notification और Application Form जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
CBSE Scholarship 2025: छत्तीसगढ़ की बेटियों के लिए ₹1000 मासिक छात्रवृत्ति, 23 अक्टूबर तक करें आवेदन
CTET 2025 Exam Date: फरवरी 2026 में होगी परीक्षा
CBSE ने आधिकारिक घोषणा में बताया कि सीटीईटी 2025 परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में पेपर 1 और पेपर 2 एक ही दिन आयोजित होगी। यह परीक्षा देशभर में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी ताकि अधिक से अधिक उम्मीदवार इसमें भाग ले सकें।
CBSE का नया नियम: अब स्कूल की अनुमति के बिना नहीं ले पाएंगे अतिरिक्त विषय
132 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
CTET 2025 परीक्षा देशभर के 132 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। यह परीक्षा मुख्य रूप से केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), नवोदय विद्यालय समिति (NVS) और अन्य केंद्रीय सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रता तय करती है। परीक्षा का उद्देश्य कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता को मान्यता देना है।
CTET 2025 Eligibility: कौन दे सकता है परीक्षा?
- पेपर I (कक्षा 1 से 5) – उम्मीदवारों ने दो वर्षीय D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) पूरा किया हो या अंतिम वर्ष में हों।
- पेपर II (कक्षा 6 से 8) – उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री के साथ दो वर्षीय B.Ed या चार वर्षीय एकीकृत B.A/B.Sc.Ed कोर्स पूरा होना चाहिए।
CBSE नोटिस अलर्ट: बोर्ड परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश जारी, डिटेल्स में पढ़ें
CTET December 2025 Notification: जल्द होगा जारी
CTET दिसंबर सत्र की परीक्षा इस बार लेट हो गई है। आमतौर पर परीक्षा जुलाई और दिसंबर में होती है, लेकिन इस साल दिसंबर सत्र की परीक्षा फरवरी 2026 में कराई जा रही है। उम्मीदवारों को अब CTET Notification 2025 का इंतजार है जो जल्द ही जारी होगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Chhath Puja 2025: 36 घंटे का निर्जला व्रत, जानें पूजा विधि और धार्मिक महत्व
सीटीईटी परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका है जो सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं। फरवरी 2026 में होने वाली यह परीक्षा अब पूरे देश में चर्चा का विषय है। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

