रांची, 17 जून – झारखंड की सीआईडी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने 1.53 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है।
सीआईडी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी और उसके साथियों ने एक व्यक्ति से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और उसे अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर निवेश का प्रलोभन दिया। ठगों ने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उसमें निवेश करने पर 5 से 10 गुना मुनाफा मिलने का वादा किया। झांसे में आकर पीड़ित ने धीरे-धीरे कुल 1.53 करोड़ रुपये जमा कर दिए।
लेकिन जब मुनाफा नहीं मिला और आरोपी संपर्क से गायब हो गया, तब पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद झारखंड CID की साइबर सेल ने तकनीकी ट्रैकिंग और डिजिटल निगरानी के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उत्तर प्रदेश के हापुड़ से उसे गिरफ्तार कर लिया।
सीआईडी के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस गिरोह ने देश के कई हिस्सों में इसी तरह की ठगी को अंजाम दिया है।

