रायपुर 13 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिजली बिल और स्मार्ट मीटर व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में बिजली बिल सरकार प्रायोजित लूट का सबसे बड़ा उदाहरण बनते जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद हर जगह उपभोक्ताओं की शिकायत सामने आ रही है कि वास्तविक खपत से कहीं अधिक यूनिट दिखाई जा रही है और स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर की तुलना में तेज गति से चल रहे हैं।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं का यह अधिकार है कि वे अपनी वास्तविक खपत को जान सकें। पहले से ही चेक मीटर का प्रावधान मौजूद था लेकिन वर्तमान सरकार ने अपनी गड़बड़ियों पर पर्दा डालने के लिए मीटर चेक कराने पर एक हजार से पंद्रह सौ रुपये तक शुल्क तय कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि उपभोक्ता मीटर में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है तो उसकी जांच पूरी तरह मुफ्त होनी चाहिए। किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क पूरी तरह अनुचित है और यह प्रावधान सरकार द्वारा गड़बड़ी छुपाने के लिए किया गया है। कांग्रेस ने मांग की है कि मीटर चेक शुल्क का यह फैसला तत्काल वापस लिया जाए।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बिजली बिल के नाम पर प्रदेश की जनता को लूट रही है। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार अब तक चार बार बिजली के दाम बढ़ा चुकी है। 400 यूनिट हाफ योजना को बंद कर दिया गया और स्मार्ट मीटर लागू कर दिए गए, जिससे आम लोगों के बिजली बिल बेतहाशा बढ़ गए हैं। जनता पहले से परेशान है और अब सरकार इस महीने से 12 प्रतिशत विद्युत ईंधन अधिभार के रूप में नया अतिरिक्त चार्ज लगाने जा रही है, जिससे बिजली एक बार फिर महंगी हो जाएगी। कांग्रेस ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि कोयले के सेस में कमी आने के बावजूद सरकार बिजली के दाम कम करने को तैयार नहीं है बल्कि उल्टे नए टैक्स लगाए जा रहे हैं। 400 यूनिट तक मिलने वाली छूट को आधा कर 200 यूनिट कर दिया गया और उस पर भी यह शर्त लगा दी गई कि खपत 400 यूनिट से अधिक होते ही सारी छूट और राहत पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। ऊपर से सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाकर अधिक वसूली की जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अधिक मुनाफाखोरी के लालच में सरकार नए नए तरीके अपनाकर जनता से अनाप शनाप बिजली बिल वसूल रही है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जनता पर बढ़ते बिजली बोझ को कम नहीं किया तो पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

