Post Office Savings Scheme- भारत का डाक विभाग देश के आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तरह-तरह की बचत योजनाएं चलाता है। पोस्ट ऑफिस में आरडी, टीडी, एमआईएस, पीपीएफ, किसान विकास पत्र समेत कई तरह के खाते खुलवाए जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की एमआईएस यानी मंथली इनकम स्कीम में निवेशकों को हर महीने एक फिक्स ब्याज मिलता है। ब्याज का ये पैसा सीधे आपके बैंक खाते में जमा होता जाता है। आज हम यहां जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस की एमआईएस स्कीम में 1 लाख रुपये जमा करें तो हर महीने कितने रुपये का ब्याज मिलेगा।

किसानों के लिए बड़ी खबर: PMFBY के तहत 3200 करोड़ रुपये का भुगतान आज 30 लाख किसानों को सीधे बैंक खाते में

Post Office की एमआईएस स्कीम पर मिल रहा है 7.6 प्रतिशत का ब्याज

Post Office यानी डाकघर अपने ग्राहकों को मंथली इनकम स्कीम पर 7.6 प्रतिशत का सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। डाकघर की एमआईएस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। इस स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। अगर आप जॉइंट अकाउंट खुलवाते हैं तो इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। बताते चलें कि जॉइंट खाते में अधिकतम 3 लोगों को शामिल किया जा सकता है।

निः शुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर हुआ संपन्न

मैच्यॉरिटी पर वापस मिल जाते हैं Post Office में जमा किए हुए सारे पैसे

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS) में अगर आप 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मौजूदा 7.4% सालाना ब्याज दर पर हर महीने करीब 616 रुपये और सालभर में 7,400 रुपये का ब्याज मिलेगा। डाकघर की ये स्कीम 5 साल में मैच्यॉर होती है। पांच साल की मैच्योरिटी अवधि पूरी होने तक आपको कुल 37,000 रुपये का ब्याज प्राप्त होगा, जबकि आपका पूरा 1 लाख रुपये का मूलधन भी सुरक्षित रूप से वापस मिल जाएगा। इस तरह यह योजना निवेशकों को नियमित मासिक आय और पूंजी की पूरी सुरक्षा दोनों का फायदा देती है।

पोस्ट ऑफिस में एसआईएस खाता खुलवाने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस का ही सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है। अगर आपने अभी तक पोस्ट ऑफिस में बचत खाता नहीं खुलवाया है तो एमआईएस स्कीम में निवेश शुरू करने से पहले बचत खाता खुलवाना होगा।ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version