मुख्यमंत्री का आज जशपुर जिले का दौरा, नारायणपुर में किसान-महतारी सम्मेलन में होंगे शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सर्दी ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से चल रही ठंडी हवाओं ने अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों को नीचे धकेल दिया है। बुधवार की सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी साबित हुई। कई इलाकों में तापमान औसत से काफी कम दर्ज किया गया, जिससे लोगों ने नवंबर में ही दिसंबर जैसी ठिठुरन महसूस की।
बुधवार को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और अंबिकापुर सहित कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ, जो पिछले दो वर्षों की तुलना में काफी कम है। इससे पहले नवंबर 2024 में न्यूनतम तापमान लगभग 11 डिग्री और 2023 में 10.5 डिग्री के आसपास रहा था। उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों सरगुजा और कोरबा में तापमान और तेजी से गिरा और कुछ स्थानों पर पारा 7–8 डिग्री तक लुढ़क गया।
दिन में धूप खिलने के बाद भी सर्दी का असर कम नहीं हो रहा है। सुबह और रात के समय ठंड काफी बढ़ गई है और लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि फिलहाल राज्य में उत्तर दिशा से आ रही शुष्क और ठंडी हवाएँ सक्रिय हैं, जिससे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
दिन में होगी रात, दिखेंगे तारे: 2 अगस्त 2027 को लगेगा 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण, 6 मिनट 23 सेकंड तक छाया रहेगा अंधेरा
कल भी रहेगा ऐसा ही मौसम
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी यही स्थिति बनी रह सकती है।
रायपुर में अधिकतम तापमान 24–25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9–10 डिग्री रहने का अनुमान है।
सुबह और देर शाम हल्की ठिठुरन के साथ धुंध या हल्के कोहरे की संभावना भी जताई गई है।
जशपुर में होगा बैडमिंटन का महाकुंभ योनैक्स सनराइज स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 12 से 16 दिसंबर तक इंडोर स्टेडियम जशपुर में होगा भव्य आयोजन 29 नवंबर शाम 4 बजे तक किया जा सकेगा आवेदन सीजीबीए आईडी अनिवार्य
27 नवंबर से 2 दिसंबर तक का पूर्वानुमान
IMD द्वारा जारी मध्यावधि पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
- अधिकतम तापमान: 24–26 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 9–12 डिग्री सेल्सियस
- कोहरा: कुछ क्षेत्रों में मध्यम स्तर का कोहरा दिखाई दे सकता है, विशेषकर उत्तरी जिलों में
- हवा: सुबह-शाम ठंडी हवा जारी रहेगी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह से तापमान में गिरावट सामान्य है, लेकिन इस वर्ष ठंड का असर सामान्य से थोड़ा ज्यादा महसूस हो रहा है।
गुरु पूर्णिमा पर सुधांशु महाराज होंगे रायपुर में, 4 से 7 दिसंबर तक दिव्य भक्ति सत्संग

