रायपुर 22 नवंबर 2025
मोजो मशरूम फैक्ट्री में लगातार उजागर हो रही गैर कानूनी गतिविधियों पर प्रशासन की खामोशी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने गंभीर प्रश्न उठाए हैं वर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार के संरक्षण में ही यह अनैतिक गतिविधियां फलफूल रही हैं और यही वजह है कि फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है उन्होंने पूछा कि मोजो मशरूम फैक्ट्री के संचालकों के भाजपाइयों से क्या संबंध हैं यह खुलासा अब अनिवार्य हो गया है
सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश के बावजूद प्रशासन मौन है राजधानी रायपुर से मात्र तीस किलोमीटर दूर हाईवे किनारे संचालित इस फैक्ट्री में खतरनाक रसायनों का उपयोग किया जा रहा है और नाबालिग बच्चों से जबरन काम कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह केवल बालश्रम का मामला नहीं बल्कि मानव तस्करी का भी गंभीर मुद्दा है बच्चों को अधिक वेतन और बेहतर सुविधा के नाम पर उड़िसा झारखंड मध्यप्रदेश आसाम और पश्चिम बंगाल से लाया गया है
उन्होंने कहा कि मशरूम के खराब अवशेष और फैक्ट्री से निकलने वाले कचरे का निस्तारण पूरी तरह अवैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है राहगीर और आसपास के ग्रामीण बदबू से त्रस्त हैं भूजल दूषित हो रहा है इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग कुम्भकर्णीय नींद में सोए हुए हैं
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा कि बीते दो वर्षों में फैक्ट्री की मनमानी के खिलाफ कई आंदोलन हुए स्थानीय जनता लगातार संघर्ष कर रही है बड़ी मुश्किल से एफआईआर दर्ज हुई विधानसभा में भी सवाल उठाए गए मगर प्रशासनिक कार्यवाही अब तक शून्य है भाजपा के क्षेत्रीय विधायक और प्रशासन मोजो मशरूम प्रबंधन की दबंगई के सामने पूरी तरह समर्पण कर चुके हैं सत्ता के अनुचित दबाव के कारण बाल संरक्षण आयोग श्रम विभाग और पर्यावरण विभाग लगातार मौन साधे बैठे हैं
सुरेंद्र वर्मा ने यह भी याद दिलाया कि कुछ महीने पहले फैक्ट्री से निकले अपशिष्ट को खुले में फेंकने और उसे खाने से बड़ी संख्या में गौवंशीय पशुओं की मौत हुई थी पीकरीडीह बरोंडा अडसेना रायखेड़ा सहित कई गांवों से लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं ग्रामीणों का कहना है कि जलस्रोत तक दूषित हो चुके हैं
कांग्रेस प्रवक्ता ने चेतावनी दी है कि सरकार जनता के धैर्य की परीक्षा न ले मोजो मशरूम फैक्ट्री की अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए

