शक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र आज से प्रारंभ
नई दिल्ली | 22 सितंबर 2025:
नवरात्र के पहले दिन से देशभर में जीएसटी 2.0 के तहत नई टैक्स दरें लागू हो गई हैं। केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए जीएसटी के पुराने चार स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को घटाकर अब सिर्फ दो दरें — 5% और 18% निर्धारित की हैं। इसके अलावा लग्जरी और हानिकारक उत्पादों के लिए 40% का विशेष स्लैब तैयार किया गया है।
रसोई का सामान हुआ सस्ता
- अब घी, मक्खन जैसे उत्पादों पर जीएसटी 12% से घटकर 5% कर दिया गया है।
- पनीर और दूध के टेट्रापैक, जो पहले 5% टैक्स के दायरे में थे, अब पूरी तरह टैक्स फ्री हो गए हैं।
- बटर, मिठाइयां, नमकीन स्नैक्स, बिस्किट, आइसक्रीम, टूथपेस्ट और साबुन जैसे रोजमर्रा के उपयोग वाले उत्पाद भी अब सिर्फ 5% टैक्स स्लैब में आ गए हैं।
- खुला या पैक्ड पनीर, अब चाहे जैसा भी हो, उस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
CG NEWS: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, कार गड्ढे में गिरने से हुआ हादसा
इलेक्ट्रॉनिक सामान पर टैक्स में कटौती, कीमतों में भारी गिरावट
- टीवी, एसी, मॉनिटर जैसे उत्पादों पर अब 28% की जगह 18% जीएसटी लगेगा।
- एलजी, सोनी, पैनासोनिक जैसी कंपनियों ने 43 से 100 इंच स्क्रीन वाले टीवी के दाम में ₹2,500 से लेकर ₹85,800 तक की कटौती की है।
- एसी की कीमतों में ₹2,500 से ₹8,000 तक की बचत देखने को मिल रही है।
- उदाहरण के लिए, 32 इंच की एलईडी टीवी जिसकी कीमत ₹20,000 है, उस पर अब टैक्स ₹5,600 की जगह ₹3,600 लगेगा — यानी सीधी ₹2,000 की छूट।
वाहनों पर टैक्स घटा, खरीदना हुआ आसान
- छोटी कारें और 350CC तक की बाइक्स अब 28% की जगह 18% टैक्स स्लैब में आ गई हैं।
- मध्यम रेंज की कारों की कीमतों में ₹60,000 से ₹1 लाख तक की कमी आई है।
- बाइकों की कीमत में ₹10,000 से ₹15,000 तक की गिरावट देखी जा रही है।
- ट्रैक्टर पर भी टैक्स घटाया गया है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी।
Rail Neer Price: रेलवे ने बदली रेल नीर की कीमतें, जानें अब कितने में मिलेगा पानी
इन सेवाओं और वस्तुओं पर भी बड़ी राहत
- बीमा उत्पाद, निजी स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा से जुड़ी वस्तुएं, और 33 से अधिक जीवनरक्षक दवाएं अब जीएसटी से पूरी तरह मुक्त हैं।
- दृष्टि सुधार वाले चश्मों पर अब सिर्फ 5% टैक्स लगेगा, जो पहले 12% या 18% था।
- रोटी, खाखरा और अन्य भारतीय ब्रेड्स अब टैक्स के दायरे से बाहर कर दिए गए हैं।
तंबाकू, जुआ और लग्जरी वस्तुएं महंगी
- तंबाकू, पान मसाला, कोल्ड ड्रिंक्स, याट, प्राइवेट जेट, बड़ी कारें और ऑनलाइन मनी गेम्स, कैसीनो, सट्टेबाजी जैसी गतिविधियों पर 40% विशेष जीएसटी स्लैब लागू रहेगा।
- आईपीएल जैसे अनमान्यता प्राप्त मनोरंजन आयोजनों पर भी अब 40% जीएसटी लगेगा।
वहीं ₹500 से कम के टिकट पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा, और इससे ऊपर के टिकट पर 18% जीएसटी जारी रहेगा।
उद्योगों और कंपनियों की प्रतिक्रिया
- प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), ITC, लॉरियल, ब्रिटानिया जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने उत्पादों की नई कम कीमतें घोषित कर दी हैं।
- वाहन निर्माता कंपनियों जैसे मारुति, टाटा, ह्यूंडई, महिंद्रा, फॉक्सवैगन, हीरो ने नई कीमतें लागू कर दी हैं, जो कोरोना काल से भी काफी कम हैं।
सरकार की सख्त निगरानी
सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि टैक्स कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पूरी तरह पहुंचे। केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर सभी विक्रेताओं और ब्रांड्स पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
त्योहारी सीजन में खरीदारी का सुनहरा मौका
अब जबकि त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है, ये नई दरें आम लोगों के लिए बड़ा लाभ लेकर आई हैं। यदि आप इस सीजन में एसी, टीवी, बाइक, कार या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है।

