GST Reforms on Car-Bikes: भारत में कार और बाइक खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने नए GST Reforms 2025 का ऐलान किया था और अब दिवाली तक इसे लागू करने की तैयारी चल रही है. सरकार का मकसद है कि टैक्स सिस्टम को आसान बनाया जाए और आम ग्राहकों को राहत दी जाए. सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो छोटी कारें और एंट्री-लेवल बाइक्स खरीदना चाहते हैं.

छोटी कारों पर घटेगा टैक्स?

  • अभी तक छोटी कारों पर 28% GST और 1-3% Cess लगता है. इसमें 1.2 लीटर इंजन तक की और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारें आती हैं. यही वजह है कि Alto K10, WagonR, Swift, Baleno, Dzire, Tata Tiago, Tigor, Punch, Hyundai i10, i20 और Exter जैसी कारें महंगी हो जाती हैं. नए रिफॉर्म के बाद इन्हें 18% टैक्स स्लैब में लाया जा सकता है. यानी आने वाले समय में ये सभी कारें काफी सस्ती हो जाएंगी.

मिड-साइज और बड़ी कारों पर भी असर

  • मिड-साइज की कारें और SUVs, जिनमें 1.5 लीटर तक का इंजन होता है, फिलहाल 28% GST और 15% Cess के कारण लगभग 43% टैक्स में आती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इन्हें भी नए 40% स्लैब में लाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो Maruti Brezza, Tata Nexon, Kia Seltos, Sonet और Hyundai Creta जैसी पॉपुलर SUVs की कीमतों में भी 3% तक की राहत मिलेगी.

मोटरसाइकिल खरीदारों को भी फायदा

  • बता दें कि केवल कार ही नहीं, बल्कि बाइक खरीदारों के लिए भी यह रिफॉर्म राहत लेकर आएगा. अभी 350cc तक की बाइक्स पर 28% GST लगता है, जिसे घटाकर 18% करने का प्लान है. इस बदलाव के बाद Hero Splendor, Honda Shine, Bajaj Pulsar और TVS Raider जैसी एंट्री-लेवल और कम्यूटर बाइक्स सस्ती हो जाएंगी. वहीं 350cc से ज्यादा इंजन वाली प्रीमियम बाइक्स जैसे Royal Enfield 650cc, KTM और Harley Davidson पर टैक्स ज्यादा रहेगा.

क्यों जरूरी है यह बदलाव?

  • भारत में टू-व्हीलर खरीदारों की संख्या कारों से कहीं ज्यादा है और उनमें से ज्यादातर लोग एंट्री-लेवल बाइक्स खरीदते हैं. ऐसे में अगर सरकार 350cc तक की बाइक्स और छोटी कारों पर टैक्स घटाती है, तो इससे ग्राहकों को सीधा फायदा होगा और ऑटोमोबाइल मार्केट में भी तेजी आएगी.
Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version