एसयूवी प्रेमियों के लिए नए साल का सबसे बड़ा तोहफा आ गया है। किआ (Kia) ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित New Kia Seltos 2026 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने ग्लोबल प्रीमियर के दौरान इस नई एसयूवी को पेश किया, जो पहले से कहीं ज्यादा बड़ी, स्टाइलिश और प्रीमियम है। अगर आप भी नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं, तो खुश हो जाइए क्योंकि इसकी बुकिंग्स देशभर में बीती आधी रात से शुरू हो चुकी हैं। ग्राहक केवल 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे अपने नाम कर सकते हैं।

साइज में बड़ी, लुक्स में सबसे अलग

नई सेल्टोस अब सड़क पर और भी दमदार दिखेगी। इसका आकार बढ़ा दिया गया है, जिससे इसका रोड प्रेज़ेंस काफी एग्रेसिव हो गया है। 4,460 mm लंबाई और 1,830 mm चौड़ाई के साथ यह अपने सेगमेंट की सबसे लंबी SUV बन गई है।

डिजाइन की बात करें तो यह किआ की ‘Opposites United’ फिलॉसफी पर बनी है। इसमें नया डिजिटल टाइगर फेस, चमकती हुई ब्लैक ग्लॉसी ग्रिल और स्टार-मैप DRLs दिए गए हैं। पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लैंप्स इसे रात में एक अलग ही पहचान देते हैं। साथ ही 18-इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

Kia Seltos का नया अवतार, 25 हजार में बुक करें सेगमेंट की सबसे लंबी SUV

इंटीरियर देख उड़ जाएंगे होश: 30-इंच की स्क्रीन

New Kia Seltos 2026 का इंटीरियर किसी लग्जरी कार से कम नहीं है। इसमें सबसे बड़ा आकर्षण है इसका 30-इंच का पैनोरैमिक डिस्प्ले, जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम दोनों शामिल हैं। यह फीचर इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है।

ब्लैक-एंड-व्हाइट डुअल-टोन थीम और लेदरेट सीटें केबिन को प्रीमियम बनाती हैं। इसके अलावा, बोस का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और डुअल-पेन पैनोरैमिक सनरूफ जैसे फीचर्स आपके सफर को शानदार बना देंगे। ‘किया कनेक्ट 2.0’ के साथ आप अपनी गाड़ी को फोन से ही कंट्रोल कर पाएंगे।

सेफ्टी में कोई समझौता नहीं: ADAS लेवल-2 से लैस

सुरक्षा के मामले में नई सेल्टोस ने लंबी छलांग लगाई है। इसमें पहली बार भारत में ग्लोबल K3 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे बेहद मजबूत बनाता है। स्टैंडर्ड फीचर्स में 6 एयरबैग्स, ESC और हिल-स्टार्ट असिस्ट शामिल हैं।

लेकिन सबसे खास है इसका Level-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)। इसमें 21 स्मार्ट फीचर्स हैं, जैसे कि लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग और स्टॉप-एंड-गो क्रूज़ कंट्रोल। ये फीचर्स हाइवे पर ड्राइविंग को बेहद सुरक्षित बनाते हैं।

इंजन और लॉन्च की तारीख

इंजन विकल्पों में कंपनी ने भरोसा कायम रखा है। इसमें 1.5L पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन के विकल्प मिलेंगे। गियरबॉक्स के लिए मैनुअल, iMT, CVT और DCT जैसे कई ऑप्शन मौजूद हैं।

कीमतों का आधिकारिक ऐलान 2 जनवरी 2026 को किया जाएगा और गाड़ियों की डिलीवरी जनवरी के मध्य से शुरू होगी। यह गाड़ी HTE, HTK, HTX और GTX जैसे ट्रिम्स में उपलब्ध होगी।

नई किआ सेल्टोस सिर्फ एक फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि एक बड़ा अपग्रेड है। अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स और सबसे बड़े साइज के साथ यह हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें
अब ऑनलाइन होगी प्राथमिक शिक्षकों की हाजिरी, स्कूल शुरू होने के एक घंटे के भीतर देनी होगी उपस्थिति
सरकार का इंडिगो पर कड़ा एक्शन उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती, CEO ने मांगी माफी
2026 में सेडान कारों की जोरदार वापसी! नए अवतार में लॉन्च होंगी ये 3 पॉपुलर सेडान
Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version