एक जनवरी से बदलेगा ट्रेनों का समय, रेलवे ने जारी की नई समय सारिणी, 55 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर गाड़ियों के समय में बदलाव

रायपुर, 19 दिसंबर 2025।
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐतिहासिक और दूरगामी निर्णय लेते हुए राज्य में प्रचलित सलामी गार्ड (गार्ड ऑफ ऑनर) की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। गृह (सामान्य) विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़ी परंपराओं को समाप्त करने और पुलिस बल की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Year Ender 2025: इन फिल्मों का रहा दबदबा, बॉक्स ऑफिस पर छाईं ये मूवीज, एक्शन, रोमांस और इतिहास का दिखा जलवा

गृह विभाग के मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राज्य शासन द्वारा सलामी की वर्तमान प्रक्रिया की समीक्षा के बाद यह पाया गया कि यह व्यवस्था औपनिवेशिक प्रणाली की प्रतीक है और आधुनिक लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसकी आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही पुलिस बल को इस औपचारिकता से मुक्त कर उन्हें अपने मूल कर्तव्यों पर अधिक केंद्रित करने का निर्णय लिया गया है।

क्रिसमस पर BSNL का तोहफा, 1 रुपये वाला सिम ऑफर 5 जनवरी तक

दौरे और निरीक्षण के दौरान नहीं दी जाएगी सलामी

आदेश के अनुसार अब राज्य के भीतर सामान्य दौरों, आगमन, प्रस्थान एवं निरीक्षण के दौरान किसी भी अधिकारी को सलामी गार्ड नहीं दिया जाएगा। इसमें राज्य के माननीय गृहमंत्री, सभी मंत्रीगण, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं। जिला भ्रमण, दौरा या निरीक्षण के समय पहले से चली आ रही सलामी व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।

इसरो ने रचा इतिहास, 6100 किलो वजनी संचार उपग्रह को 16 मिनट में पृथ्वी की कक्षा में किया स्थापित

राष्ट्रीय पर्वों पर अपवाद रहेगा लागू

हालांकि, कुछ विशेष अवसरों पर इस आदेश से छूट दी गई है। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), शहीद पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्टूबर) और राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) जैसे राष्ट्रीय एवं राजकीय समारोहों में औपचारिक सलामी गार्ड पूर्ववत दी जाती रहेगी। इसके अलावा अन्य राजकीय समारोहों और पुलिस दीक्षांत परेड में भी सलामी की व्यवस्था यथावत रहेगी।
Year Ender 2025: आस्था, जश्न और सफर सब पड़े भारी, दर्द और त्रासदियों का साल रहा 2025

संवैधानिक पदों पर व्यवस्था यथावत

संवैधानिक पदों पर आसीन महानुभावों एवं विशिष्ट अतिथियों के लिए प्रोटोकॉल के तहत सलामी गार्ड की व्यवस्था पूर्व की तरह जारी रहेगी। इस निर्णय से संवैधानिक मर्यादाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Year Ender 2025: भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रहा यह साल, खिताबों की बरसात और टूटे इंतजार के रिकॉर्ड

आधुनिक और लोकतांत्रिक सोच की दिशा में कदम

सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक सुधार और लोकतांत्रिक मूल्यों की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे पुलिस बल को औपचारिकताओं से राहत मिलेगी और वे कानून व्यवस्था, जनसुरक्षा और सेवा के कार्यों पर अधिक ध्यान दे सकेंगे।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 15 जनवरी 2026 तक करें आवेदन

यह आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है और इसे गृह विभाग के उप सचिव श्रीकांत वर्मा द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित किया गया है।

प्रदेश के स्कूलों में गीता के श्लोकों का पाठ अनिवार्य, राज्य पाठ्यचर्या में भी शामिल

छत्तीसगढ़ में यह निर्णय औपनिवेशिक विरासत से बाहर निकलकर आधुनिक शासन व्यवस्था की ओर बढ़ने का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है।

Oplus_131072

बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए बड़ी पहल देश के 800 जिलों में बनेंगे गर्ल्स हॉस्टल, बजट 2026 में घोषणा की उम्मीद

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version