नए साल के साथ ही रेल यात्रियों को बदले हुए समय के अनुसार सफर की तैयारी करनी होगी। भारतीय रेलवे ने एक जनवरी से नई समय सारिणी लागू करने का निर्णय लिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले रेलखंडों पर चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस बार कुल 55 एक्सप्रेस ट्रेनों और 8 पैसेंजर गाड़ियों के समय में आंशिक संशोधन किया गया है।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह बदलाव ट्रैक अपग्रेडेशन, सिग्नल प्रणाली के आधुनिकीकरण और ट्रेनों की औसत गति बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। इससे ट्रेनों का संचालन अधिक सुचारू होगा और यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी।
Year Ender 2025: इन फिल्मों का रहा दबदबा, बॉक्स ऑफिस पर छाईं ये मूवीज, एक्शन, रोमांस और इतिहास का दिखा जलवा
**इन प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव**
नई समय सारिणी के अनुसार रायपुर–बिलासपुर, दुर्ग–नागपुर, गोंदिया–झारसुगुड़ा, पुणे–बिलासपुर, हावड़ा–अहमदाबाद, अमृतसर–हावड़ा, जबलपुर–नागपुर, विशाखापत्तनम–रायपुर, टाटानगर–बिलासपुर, कोरबा–विशाखापत्तनम, इतवारी–बिलासपुर, दुर्ग–अंबिकापुर, रायपुर–इतवारी, बिलासपुर–चेन्नई, हावड़ा–नागपुर और पुणे–नागपुर एक्सप्रेस जैसी कई महत्वपूर्ण गाड़ियों के स्टेशनों पर पहुंचने और छूटने के समय में बदलाव किया गया है।
Year Ender 2025: इन फिल्मों का रहा दबदबा, बॉक्स ऑफिस पर छाईं ये मूवीज, एक्शन, रोमांस और इतिहास का दिखा जलवा
इन ट्रेनों के गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, नागपुर, झारसुगुड़ा, अंबिकापुर, कटनी, जबलपुर, टाटानगर और विशाखापत्तनम जैसे स्टेशनों पर आगमन एवं प्रस्थान का समय पहले की तुलना में कुछ मिनट आगे या पीछे किया गया है, ताकि संचालन में तालमेल बना रहे।
**8 पैसेंजर ट्रेनों की समय सारिणी में भी संशोधन**
रेलवे ने 8 पैसेंजर ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया है। इनमें अंबिकापुर–शहडोल, बिलासपुर–कटनी, रायपुर–डोंगरगढ़, नागपुर–इतवारी, दुर्ग–रायपुर और आसपास के सेक्शनों में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इन गाड़ियों के पुराने समय की तुलना में नया समय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है।
Year Ender 2025: आस्था, जश्न और सफर सब पड़े भारी, दर्द और त्रासदियों का साल रहा 2025
**यात्रियों से रेलवे की अपील**
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन का अपडेटेड टाइम जरूर जांच लें। यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, एनटीईएस ऐप, नजदीकी रेलवे स्टेशन या पूछताछ काउंटर से नई समय सारिणी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एक जनवरी के बाद पुरानी समय सारिणी के अनुसार ट्रेनें संचालित नहीं होंगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव से ट्रेनों की समयपालन क्षमता बेहतर होगी, स्टेशनों पर अनावश्यक ठहराव कम होगा और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद रेल सेवा का लाभ मिलेगा। नए साल में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह बदलाव बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

