सड़क हादसा :कुत्ता बचाने के प्रयास में तेज रफ़्तार जयबाला बस अनियंत्रित होकर पलटी,हादसे में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं

जशपुर नगर

जशपुर जिले के एक संकुल अंतर्गत शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला सरनाटोली की प्रधान पाठक श्रीमती कमला भगत एवं शासकीय प्राथमिक शाला टेलीटोली के प्रधान पाठक श्री देवकुमार भगत की संकुल स्तर पर गरिमामय एवं भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों के दीर्घ और समर्पित सेवाकाल को स्मरण करते हुए उनके योगदान को नमन किया गया।

सोना चोरी कांड में SSP का सख्त रुख चार फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम

स्वास्थ्य कारणों से श्री देवकुमार भगत कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित नहीं हो सके। इस अवसर पर संकुल के शिक्षकों ने उनके निवास पर पहुंचकर उनसे भेंट की तथा सम्मान प्रकट करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

CG NOW :लोकल से ग्लोबल तक का सफर: डिजिटल मीडिया में ऐतिहासिक छलांग: 1.9 करोड़ इंटरैक्शन के साथ भरोसे का नया मानक

समारोह में श्रीमती कमला भगत के शिक्षकीय जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्हें एक सरल, मृदुभाषी एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका के रूप में याद किया गया। उन्होंने अपने शिक्षकीय जीवन की शुरुआत मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जमुई ब्लॉक स्थित शासकीय प्राथमिक शाला पुंडरयीकून से की, जहां उन्होंने सात वर्षों तक सेवाएं दीं। इसके पश्चात वे छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पदस्थ हुईं और वर्ष 1988 से 21 वर्षों तक शासकीय प्राथमिक शाला कदमटोली में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहीं।

जशपुर की आबोहवा में छिपा है छत्तीसगढ़ का नया ‘एग्रो-स्वर्ग’”, बस पहल की जरुरत

वर्ष 2009 में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत होकर उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला सरनाटोली में कार्यभार ग्रहण किया और 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुईं। अपने पूरे सेवाकाल में वे सतत पालक संपर्क, विद्यार्थियों के प्रति अपनत्व, अनुशासन और शिक्षण के प्रति समर्पण के लिए विशेष रूप से सराही जाती रहीं।

आदिवासी संस्कृति की धड़कन: मांदर की थाप और परंपराओं का संगम

वहीं श्री देवकुमार भगत ने 30 जून 1993 को शासकीय प्राथमिक शाला सिटोंगा में सहायक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ कीं। वर्ष 1993 से 2010 तक सहायक शिक्षक के रूप में कार्य करने के बाद वर्ष 2010 से 30 जून 2025 तक वे शासकीय प्राथमिक शाला टेलीटोली में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत रहे और इसी पद से सेवानिवृत्त हुए। उनके शांत स्वभाव, अनुशासनप्रियता और विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता की सभी ने प्रशंसा की। सीएसी ज्योति सिन्हा ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना व्यक्त की।

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ: छत्तीसगढ़ में 19 से 26 जनवरी तक होंगे विशेष कार्यक्रम

समारोह के दौरान श्रीमती कमला भगत ने भावुक शब्दों में कहा कि विभागीय विदाई मिलने तक वे स्वयं को विद्यालय परिवार का अभिन्न हिस्सा मानती रहीं। उन्होंने अपने सहयोगियों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा “मुस्कान अभियान” के तहत गरीब बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण:-ठंड में संवेदनशील पहल

इस अवसर पर दोनों सेवानिवृत्त शिक्षकों को साल, श्रीफल, वस्त्र एवं ब्रीफकेस भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और दोनों शिक्षकों के दीर्घ, प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय सेवाकाल की मुक्त कंठ से सराहना की गई।

ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया अनन्य दिवस, चड़िया संगम पर उमड़ा आस्था का सैलाब जय अघोरेश्वर के जयघोष से गूंजा क्षेत्र

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version