जशपुर
सोने के सिक्के और नकद चोरी के बहुचर्चित मामले में जशपुर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की उद्घोषणा जारी की है
थाना नारायणपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 114 2025 के तहत ग्राम केराडीह रैनीडांड में हुई चोरी के मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है
जबकि चार आरोपी अब भी फरार हैं
पुलिस के अनुसार 06 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया सुषमा निकुंज पति विजय कुमार निकुंज निवासी ग्राम केराडीह रैनीडांड हाल मुकाम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जशपुर ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपोर्ट में 15 लाख रुपए नकद और सोने के सिक्के चोरी होने की जानकारी दी गई थी
मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 4 305 ए 3 5 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई
जांच के दौरान पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए प्रार्थिया की भतीजी सहित पांच आरोपियों मिनल निकुंज अनिल प्रधान अभिषेक इंदवार लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत को गिरफ्तार किया
प्रकरण में चार आरोपी अविनाश राम प्रधान निवासी पुरना नगर रानी बगीचा जशपुर,घनश्याम प्रधान निवासी ग्राम जुड़वाइन अंबाटोली हाल मुकाम बांकी टोली जशपुर, अनमोल भगत निवासी ग्राम आरा थाना जशपुर,विजय बसंत बड़ाईक निवासी ग्राम झीरपानी जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा अब भी फरार हैं
आदिवासी संस्कृति की धड़कन: मांदर की थाप और परंपराओं का संगम
इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा पुलिस रेग्युलेशन पैरा 80 ए के तहत उद्घोषणा जारी की गई है घोषणा के अनुसार आरोपियों की सूचना देने या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और उसे दस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 09वीं एवं 11वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 07 फरवरी को
जशपुर पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और आम नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय अति पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस कंट्रोल रूम जशपुर अथवा थाना नारायणपुर में दी जा सकती है
जशपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चोरी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा कानून के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
मुनगा के फूलों ने दी बसंत की दस्तक: क्या अब होने वाली है कड़ाके की ठंड की विदाई?

