टेस्ला अब अपने चीन में बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में एक नया, स्मार्ट AI वॉइस असिस्टेंट लेकर आ रही है। इसके लिए कंपनी ने DeepSeek (डीपसीक) और ByteDance (बाइटडांस) (जो टिकटॉक की पैरेंट कंपनी है) की एआई टीम के साथ हाथ मिलाया है। इस सिस्टम से ड्राइवर कार को नैचुरल आवाज में कमांड दे सकेंगे। जैसे नेविगेशन सेट करना, गाने चलाना, एसी कंट्रोल करना या फिर रीयल-टाइम में मौसम और न्यूज अपडेट लेना।

देश की सबसे सस्ती EV: जानिए कितनी बनेगी आपकी मासिक EMI और कितना देना होगा Down Payment

“Hey Tesla” – अब और आसान ड्राइविंग
अब चीन में टेस्ला ड्राइवर्स सिर्फ Hey Tesla (हे टेस्ला) कहकर कार से बातचीत कर पाएंगे। इसका मतलब है कि बटन दबाने या स्क्रीन पर टच करने की जरूरत नहीं होगी। यह पूरी तरह हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस होगा, जिससे ड्राइविंग ज्यादा सेफ और आरामदायक बनेगी।

  • DeepSeek chatbot (डीपसीक चैटबॉट) ड्राइवर को न्यूज, मौसम की जानकारी देगा और कैज़ुअल बातचीत भी कर सकेगा।
  • ByteDance Doubao LLM (बाइटडांस डौबाओ एलएलएम) – ड्राइवर की वॉइस कमांड्स जैसे नेविगेशन, मीडिया प्लेबैक या एसी कंट्रोल तुरंत एक्सिक्यूट करेगा।

बैकएंड टेक्नोलॉजी: बाइटडांस का वोल्कैनो इंजन
इस पूरे एआई सिस्टम को चलाने के लिए टेस्ला बाइटडांस का वोल्कैनो इंजन (क्लाउड प्लेटफॉर्म) का इस्तेमाल कर रही है। यहां वॉइस कमांड्स को रीयल-टाइम में प्रोसेस किया जाएगा और तेज रिस्पॉन्स मिलेगा। साथ ही, एन्क्रिप्टेड एपीआई का इस्तेमाल होगा, जिससे कार और क्लाउड सर्वर के बीच डाटा सिक्योर रहेगा।

सोशल मीडिया बना इनकम का बड़ा प्लेटफॉर्म, जानें Instagram से कमाई के टिप्स

चीन के ईवी मार्केट में टेस्ला की रणनीति
चीन का ईवी मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और लोकल कंपनियां जैसे BYD (बीवाईडी), Nio (नियो) और Xpeng (एक्सपेंग) पहले से ही एआई वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर अपने कीरों में देती हैं। ऐसे में, टेस्ला ने लोकल एआई मॉडल्स को अपनाकर अपने लिए मार्केट में जगह और मजबूत कर ली है। यह दिखाता है कि विदेशी कंपनियां अब चीनी एआई टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतर सकें।

ग्लोबल कंपनियों का ट्रेंड
टेस्ला अकेली कंपनी नहीं है जिसने यह रास्ता अपनाया है। BMW (बीएमडब्ल्यू) ने भी 2025 की शुरुआत में अलीबाबा के साथ मिलकर अपनी कारों में लोकल एआई मॉडल QWen (क्यूवेन) को शामिल किया। वहीं, अमेरिका में बिकने वाली टेस्ला गाड़ियां फिलहाल Grok AI (ग्रोक एआई) असिस्टेंट (जो एलन मस्क की xAI कंपनी द्वारा बनाया गया है) का इस्तेमाल करती हैं। यानी टेस्ला अलग-अलग देशों में स्थानीय जरूरतों के हिसाब से अपनी टेक्नोलॉजी बदल रही है।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version