फतेहपुर (सीकर)। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। फतेहपुर–बीकानेर हाइवे पर स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 यात्री घायल हुए हैं। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों वाहन आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
फतेहपुर सदर थाना SHO सुरेंद्र देगड़ा के अनुसार स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर आ रही थी, वहीं ट्रक जयपुर से बीकानेर की दिशा में जा रहा था। तेज रफ्तार के बीच दोनों वाहनों की अचानक आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे हादसा हो गया।
घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को फतेहपुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। हादसे में घायल 18 लोगों को तुरंत फतेहपुर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सात गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए सीकर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, सड़क को क्लियर कराया और यातायात सुचारु करवाया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।

