इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से क्लर्क (Customer Service Associate) भर्ती के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस भर्ती में पदों की संख्या में एक बार फिर से बड़ा इजाफा किया गया है। शुरुआत में 10277 पदों पर शुरू हुई यह भर्ती, अब 13533 से बढ़कर 15684 पदों पर होगी।

यह उन लाखों युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो सरकारी नौकरी और बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में करियर बनाना चाहते हैं। अब उम्मीदवारों को IBPS Clerk Pre Result 2025 का बेसब्री से इंतजार है, जिसे IBPS जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी करने वाला है। 15684 वैकेंसी के साथ यह भर्ती अब तक की सबसे बड़ी क्लर्क भर्ती (Clerk Bharti) में से एक बन गई है।

IBPS Clerk 2025 पदों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी: 15684 हुई Final Vacancy

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती (IBPS Clerk Recruitment) की यह प्रक्रिया लगातार आशाजनक रही है। आईबीपीएस ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान दूसरी बार पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। शुरुआती 10277 पदों से शुरू होकर, पहले इसे 13533 किया गया और अब अंतिम रूप से 15684 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदों में यह बढ़ोत्तरी यह संकेत देती है कि बैंकिंग सेक्टर में बड़े पैमाने पर क्लर्क (Clerk) की आवश्यकता है।

Pre Result का इंतजार खत्म! जल्द होंगे नतीजे जारी:

इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) का आयोजन 04, 05 और 11 अक्टूबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक किया गया था। अब 15684 पदों के लिए उम्मीदवारों को अपने नतीजों का इंतजार है। IBPS Clerk Pre Result 2025 जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर घोषित किया जाएगा। जो अभ्यर्थी इस पहले चरण की परीक्षा में सफल होंगे, वे ही मुख्य परीक्षा (Main Exam) के लिए क्वालीफाई (Qualify) माने जाएंगे।

इन स्टेप्स से करें अपना IBPS Clerk Pre Result चेक

नतीजों की घोषणा के बाद, सभी अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड (Scorecard) ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से किसी को भी रिजल्ट नहीं भेजा जाएगा।

IBPS Clerk Result चेक करने के आसान स्टेप्स:

  • स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।

  • स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर रीसेंट अपडेट्स सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

  • स्टेप 3: नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन/रोल नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करें।

  • स्टेप 4: अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे आप चेक करने के साथ ही डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।

स्टेट वाइज क्लर्क वैकेंसी डिटेल्स: जानें आपके राज्य में कितने पद

रिवाइज्ड नोटिफिकेशन (Revised Notification) के अनुसार, 15684 पदों पर होने वाली नियुक्तियों का राज्यवार विवरण निम्नलिखित है। उत्तर प्रदेश (UP), महाराष्ट्र (Maharashtra) और कर्नाटक (Karnataka) में सबसे अधिक सीटें हैं, जबकि छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के लिए भी अच्छा मौका है:

राज्य पदों की संख्या राज्य पदों की संख्या
उत्तर प्रदेश 2781 महाराष्ट्र 1634
कर्नाटक 1386 तमिलनाडु 1217
गुजरात 1109 पश्चिम बंगाल 1086
मध्य प्रदेश 958 बिहार 760
ओडिशा 572 आंध्र प्रदेश 462
राजस्थान 408 असम 397
पंजाब 383 तेलंगाना 362
केरल 354 छत्तीसगढ़ 314
दिल्ली 279 झारखंड 268
(अन्य छोटे राज्यों/UTs में 7 से 134 तक पद) कुल पद 15684

IBPS Clerk भर्ती में पदों की संख्या का 15684 तक बढ़ना लाखों उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी राहत और प्रोत्साहन है। इससे न केवल प्रतिस्पर्धा का दबाव कुछ कम होगा, बल्कि सफल होने की संभावना भी बढ़ेगी। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ibps.in पर नजर बनाए रखें और मुख्य परीक्षा की तैयारी में पूरी ताकत लगा दें। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े
छः माह तक झूठा प्यार का नाटक, शादी का झाँसा फिर नाबालिग से दुष्कर्म… जशपुर पुलिस ने ग्वालियर से दबोचा आरोपी
दिल दहला देने वाली वारदात पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या की, फिर खुद फंदे से लटककर दी जान
SBI का साल का सबसे बड़ा डिजिटल फैसला: 30 नवंबर से mCASH बंद! ग्राहकों को अब UPI पर शिफ्ट होने का निर्देश
Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version