जशपुर 15 नवम्बर 2025
SBI का साल का सबसे बड़ा डिजिटल फैसला: 30 नवंबर से mCASH बंद! ग्राहकों को अब UPI पर शिफ्ट होने का निर्देश
चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया है
चौकी सोनक्यारी में 5 नवम्बर को दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, प्रार्थिया ने बताया था कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी को चौकी क्षेत्र के ही ग्राम निवासी आरोपी रविकांत उर्फ भोला, उम्र 21 वर्ष, पिछले छह माह से बातचीत कर रहा था। बातचीत के दौरान आरोपी ने प्यार व शादी का झांसा देकर 17 अक्टूबर को नाबालिक बालिका को अपने घर ले गया, जहां उसने दो दिनों तक उसे रखा और उसी दौरान दुष्कर्म किया। दो दिन बाद बालिका वहां से भागकर घर पहुंची और पूरी घटना प्रार्थिया को बताई
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध चौकी सोनक्यारी में बीएनएस की धारा 64(2)(m), 65(1) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5, 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया
घटना के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। तकनीकी टीम तथा मुखबिरों की मदद से यह जानकारी मिली कि आरोपी ग्वालियर में छिपा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित कर ग्वालियर रवाना किया गया। टीम ने वहां घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर जशपुर लाया
छत्तीसगढ़ में अचानक बढ़ी कड़ाके की ठंड, रायपुर समेत 13 जिलों में शीत लहर की चेतावनी!
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है
मामले की कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी सोनक्यारी, सहायक उपनिरीक्षक वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता व नगर सैनिक शिवशंकर रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही
बिहार विधानसभा चुनाव: 243 सीटों के नतीजे, किसे मिली जीत और कहाँ हुई कड़ी टक्कर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को ग्वालियर से पकड़कर लाया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है

