रायपुर : पुलिस ने एक बार फिर अवैध पेट्रोल डीजल यार्ड को पकड़ा है। घर के ब्यारे को यार्ड बनाकर उसमें अवैध रूप से रखे 26540 लीटर पेट्रोल डीजल समेत तीन ट्रैक्टर टैंकर जब्त किए गए। विधानसभा पुलिस ने यार्ड मालिक समेत स्टाक करने वाले 10 लोगों पर मामला दर्ज किया है। विधानसभा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिंग रोड -3 पर ग्राम टेकारी और पिरदा में अवैध रूप से आयल यार्ड संचालित है। जहां अवैध रूप से पेट्रोल,डीजल के ट्रैक्टर टैंकर पार्क किए गए हैं। और प्लास्टिक, टीन के ड्रमों में भी हजारों लीटर स्टाक कर रखा गया है।
इस पर पुलिस ने रात 11 बजे मौके पर पहुंच कर दबिश दी। एक यार्ड , पिरदा चौक के पास सूरज साहू नाम के व्यक्ति के ब्यारे में बनाया गया था। दूसरा टेकारी में। पुलिस ने इसके मालिक के नाम का खुलासा नहीं किया है । दोनों ही यार्ड में तीन ट्रैक्टर टैंकर नंबर सीजी 04 पीआर 7421, सीजी 04 पीटी 8504, सीजी 10डीयू 2417 खड़े थे। इनके अलावा लोहे, प्लास्टिक के अलग अलग 14 ड्रम में 26500 हजार लीटर डीजल,40 लीटर पेट्रोल रखा था। इनके संबंध में सूरज साहू, और टैंकर मालिक, ड्राइवर या अन।यह कर्मियों के पास कोई वैध कागजात लाइसेंस नहीं मिले।
Raipur News: शंकर नगर में भीषण आग, घरेलू सामान हुआ जलकर खाक
पुलिस ने तीनों टैंकर, ड्रम में भरे पेट्रोल डीजल को जब्त कर लिया है। इनकि कुल कीमत 42.90 लाख रुपए आंकी गई है।और सूरज साहू, शैलेन्द्र साव, नीरज कुमार समेत नो अन्य लोगों पर अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3-7, 287 बीएनएस का मामला दर्ज किया है।यहां बता दें कि मंदिर हसौद में भारत पेट्रोलियम कंपनी का स्टाक यार्ड है। जहां से आए दिन ट्रक टैंकरों से पैट्रोल डीजल की चोरी की जाती है। यह चोरी , अनलोडिनग के समय होती है।इसमें कंपनी के स्टाफ की भी भूमिका रहती है। यही चोरी का पेट्रोल डीजल, आसपास के गांवों में अवैध रूप से स्टाक कर बेचा जाता है। जो इलाके में बड़े कारोबार का रूप ले चुका है।

