विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन : विधायी और वित्तीय कार्यों पर रहेगा फोकस ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और याचिकाएं भी होंगी प्रस्तुत
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान आज राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण विभागों के मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे उच्च शिक्षा लोक निर्माण विभाग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सड़क योजना खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व चिकित्सा शिक्षा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पर्यटन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से संबंधित तारांकित प्रश्नों के उत्तर संबंधित मंत्री सदन में देंगे
प्रश्नकाल में ए पी एल से बी पी एल राशन कार्ड में परिवर्तन उपार्जन और संग्रहण केंद्रों में समय पर धान का उठाव नहीं होने से मात्रा में आई कमी बेमेतरा जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की जांच छत्तीसगढ़ में संचालित गैर मान्यता प्राप्त निजी पैरामेडिकल महाविद्यालयों पर की गई कार्रवाई सरगुजा संभाग में सड़क और पुल पुलिया निर्माण कार्यों की स्वीकृति तथा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान में सॉर्टेज और क्षति पूर्ति जैसे मुद्दों पर तीखी चर्चा होने की संभावना है
वहीं अतारांकित प्रश्नों के माध्यम से भी माननीय सदस्यों द्वारा कई संवेदनशील विषयों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा इनमें सी जी एम एस सी के माध्यम से सप्लाई की गई दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं पर हुई कार्यवाही उचित मूल्य दुकानों से चावल वितरण में धांधली चावल चोरी अनियमितता और गबन से जुड़े प्रकरण शासकीय जिला चिकित्सालयों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता तथा प्रदेश के महाविद्यालय स्तर पर जी ई आर और ड्रॉप आउट रेट जैसे विषय शामिल हैं
कुल मिलाकर प्रश्नकाल के दौरान जनहित से जुड़े शिक्षा स्वास्थ्य सड़क खाद्यान्न आपूर्ति और प्रशासनिक जवाबदेही से संबंधित सवालों पर सदन में गहन चर्चा देखने को मिलेगी

