कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर दिल्ली में कल एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल करेंगे। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के ऑब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे और वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव भी बैठक में भाग लेंगे।
बैठक का प्रमुख फोकस संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर मंथन करना है। माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व छत्तीसगढ़ में आगामी रणनीति को लेकर नेताओं से व्यक्तिगत रूप से सुझाव और फीडबैक लेगा।बैठक को लेकर राजनीतिक हलकों में इसे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के भविष्य की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।

