जांजगीर-चांपा
11 सूत्रीय मांगों को लेकर 29 से 31 दिसंबर तक कलम बंद आंदोलन कर्मचारी संगठनों ने की समर्थन की अपील
सारांश
जांजगीर-चांपा जिले में पोस्ट ऑफिस की आरडी (RD) योजना के नाम पर करीब 200 खाताधारकों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपी दीपक देवांगन को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ठगी की रकम ऑनलाइन बेटिंग ऐप में हारने की बात स्वीकार की है।
झारखंड की कई ट्रेनें जनवरी 2026 तक रद्द, कुछ का मार्ग बदला
विस्तृत समाचार:
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। चांपा पुलिस ने पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना के नाम पर करीब 200 खाताधारकों से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी दीपक देवांगन (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पोस्ट ऑफिस का एजेंट था और लोगों से हर महीने आरडी की किस्त के नाम पर पैसे वसूल करता था।
ऑपरेशन साइबर शील्ड 25 साइबर ठग गिरफ्तार 174 करोड़ के संदिग्ध ट्रांजेक्शन का खुलासा
पुलिस के अनुसार, 16 दिसंबर को राजकुमार देवांगन नामक खाताधारक ने चांपा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वर्ष 2018 में उसने चांपा पोस्ट ऑफिस में दो आरडी खाते खुलवाए थे, जिनमें वह प्रति माह 1500 रुपये एजेंट दीपक देवांगन के माध्यम से जमा करता था। दोनों खातों में कुल 66 हजार रुपये जमा करने के लिए दिए गए थे, लेकिन जांच में सामने आया कि पोस्ट ऑफिस में केवल 6900 रुपये ही वास्तव में जमा किए गए थे। शेष 59 हजार 100 रुपये आरोपी ने जमा नहीं किए और पासबुक में फर्जी एंट्री कर पोस्ट ऑफिस की नकली मुहर और हस्ताक्षर कर दिए।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने इसी तरह करीब 200 खाताधारकों से अलग-अलग किस्तों में पिछले 5 वर्षों के दौरान लगभग 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी।
प्रदेश के स्कूलों में गीता के श्लोकों का पाठ अनिवार्य, राज्य पाठ्यचर्या में भी शामिल
तकनीकी सहायता के जरिए पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर हिरासत में लिया। पूछताछ में दीपक देवांगन ने स्वीकार किया कि उसने खाताधारकों से ठगी की गई पूरी रकम ऑनलाइन बेटिंग ऐप के जरिए गंवा दी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, दो फर्जी सिम कार्ड, चार बैंक खाते, लगभग 150 पोस्ट ऑफिस खातों से जुड़े दस्तावेज, एजेंट का लाइसेंस और अन्य महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं।
चांपा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है और ठगी के शिकार खाताधारकों की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
महंगा होगा रेल का सफर, 26 दिसंबर से बढ़ेगा किराया

