नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच खेले जा रहे रोमांचक एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 ओवरों में 298 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की इस पारी में युवा बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक जमाए और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। शेफाली वर्मा ने अपने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए शानदार 71 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं मिडिल ऑर्डर में दीप्ति शर्मा ने एक छोर संभाले रखा और 68 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके साथ हरमनप्रीत कौर ने 42 रन जोड़े, जबकि स्मृति मंधाना ने 31 रनों का योगदान दिया।
भारतीय टीम ने पहले 20 ओवर में 120 रन बनाए थे, लेकिन मिडिल ओवरों में दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज़ों ने वापसी की कोशिश की। हालांकि, दीप्ति और पूजा वस्त्राकर की साझेदारी ने आखिरी के ओवरों में तेज़ रन बटोरे, जिससे टीम का स्कोर 298 तक पहुंच गया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से मराबा और इस्माइल ने 2-2 विकेट हासिल किए, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा, जो आसान नहीं दिखता, खासकर भारतीय गेंदबाज़ों के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए। दीप्ति शर्मा, रेनुका सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़ से शानदार गेंदबाज़ी की उम्मीद की जा रही है।
मैच का दूसरा चरण यानी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी अब बेहद अहम होगी। देखना यह है कि क्या भारतीय गेंदबाज़ अपनी लय बरकरार रखते हुए इस मुकाबले को जीत में बदल पाते हैं या दक्षिण अफ्रीकी टीम कोई करिश्मा दिखाती है।
📍भारत 298/6 (50 ओवर)
- शेफाली वर्मा — 71 रन
- दीप्ति शर्मा — 68* रन
- हरमनप्रीत कौर — 42 रन
- पूजा वस्त्राकर — 28 रन
लक्ष्य : दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 299 रन चाहिए

