रफ्तार का कहर: रायगढ़ में फिर हादसा

रायगढ़ शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के कमला नेहरू गार्डन के पास एक मिनी बस ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें पिता और बेटी दोनों घायल हो गए। यह हादसा 30 अक्टूबर 2025 की सुबह का है, जब शहरवासी अपने दैनिक कामों में व्यस्त थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय मिनी बस चालक अत्यधिक तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे पीछे से टक्कर लगने पर बाइक सवार पिता-पुत्री सड़क पर जा गिरे।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं बस चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। रायगढ़ में सड़क हादसों की यह ताजा घटना एक बार फिर सवाल उठाती है कि आखिर क्यों प्रशासन रफ्तार पर लगाम नहीं लगा पा रहा है?

दोस्ती में छिपी दुश्मनी और कमीशन के नाम पर हुआ खून, जशपुर पुलिस ने सुलझाई अधजली लाश की गुत्थी

कैसे हुआ हादसा: गार्डन के सामने मौत जैसी टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईटीआई कॉलोनी अम्बेडकर आवास निवासी प्रार्थी, जो कि एक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत हैं, अपनी बेटी जीया जगवानी के साथ मोटरसाइकिल CD डिलक्स (क्रमांक CG-13-UG-8214) से घर लौट रहे थे। सुबह करीब 10 बजे जब वे कमला नेहरू गार्डन के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक सफेद रंग की मिनी बस (क्रमांक CG-07-CY-4606) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि पिता-पुत्री दोनों सड़क पर गिर पड़े और कुछ दूरी तक घिसटते चले गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और मदद के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद बस चालक बिना रुके वाहन लेकर फरार हो गया। हालांकि कुछ चश्मदीदों ने बस का नंबर नोट कर लिया, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

बिलासपुर में कॉलेज एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी! डिजिटल विज्ञापन के जाल में फंसे कारोबारी

घायल पिता-पुत्री का इलाज जारी

हादसे में पिता के बाएं कंधे और दोनों पैरों में चोटें आईं, जबकि बेटी जीया के कंधे में गंभीर चोट लगी। घायल प्रार्थी का इलाज जिला अस्पताल रायगढ़ में कराया गया, जबकि जीया का इलाज अंकुर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, समय पर इलाज मिलने से दोनों की हालत अब स्थिर है।

परिवार के अनुसार, बस चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद वह बिना रुके फरार हो गया, जिससे उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। पिता ने बताया कि हादसे की सूचना उन्होंने पुलिस को दी और जब उनकी तबीयत कुछ ठीक हुई, तो उन्होंने 1 नवंबर 2025 को थाने जाकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।

पत्रकार के घर पर पथराव, कार में तोड़फोड़, CCTV में कैद हुए 3 नकाबपोश बदमाश

पुलिस ने आरोपी चालक पर दर्ज की FIR

प्रार्थी की शिकायत पर चक्रधरनगर थाना पुलिस ने मिनी बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी पर धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 337 (चोट पहुंचाना), 338 (गंभीर चोट) और 304A (लापरवाही से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन क्रमांक CG-07-CY-4606 की जानकारी मिल चुकी है, और बस मालिक एवं चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद से आरोपी फरार है और उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

महिला विश्व कप फाइनल में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: नवी मुंबई में आज बनेगा नया चैंपियन

शहर में बढ़ रहे हादसे, प्रशासन पर उठे सवाल

रायगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसे अब आम बात बनते जा रहे हैं। खासकर चक्रधरनगर, गांधी चौक और कोतरा रोड जैसे व्यस्त इलाकों में तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। आम नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद स्पीड कंट्रोल और हेलमेट नियम को लेकर सख्ती नहीं दिखती।

लोगों ने मांग की है कि शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर स्पीड ब्रेकर, CCTV कैमरे और ट्रैफिक गश्त को बढ़ाया जाए, ताकि लापरवाह चालकों पर लगाम लग सके। नागरिकों का यह भी कहना है कि स्कूल और पार्क के पास स्पीड लिमिट लागू की जानी चाहिए, ताकि बच्चों और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

100 बिस्तर वाला अस्पताल अब भी अधर में — विधायक लालजीत राठिया की पहल पर स्वीकृत अस्पताल के अस्तित्व का इंतज़ार जारी

रायगढ़ का यह हादसा फिर साबित करता है कि रफ्तार और लापरवाही का मेल हमेशा खतरनाक साबित होता है। एक छोटी सी गलती किसी की जान ले सकती है या जीवनभर का दर्द दे सकती है। अब जरूरत है कि प्रशासन ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर सख्त कदम उठाए और जनता भी सड़क पर जिम्मेदारी से वाहन चलाए। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version