जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 22 और 23 नवंबर को कुनकुरी में आयोजित होगी
लाहौर (एजेंसी):
कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान के आम आदमी की रसोई पर अब महंगाई की चोट पड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि लोगों को ढंग से आलू-टमाटर खरीदना भी मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान के प्रमुख शहर लाहौर में बुनियादी ज़रूरतों की चीज़ों के दाम आसमान छू रहे हैं।
पाकिस्तान टुडे डॉट कॉम डॉट पीके की रिपोर्ट के मुताबिक, 8 नवंबर 2025 को लाहौर की मंडी में चिकन फार्म गेट पर 290 रुपये प्रति किलो, थोक में 304 रुपये प्रति किलो, जबकि खुदरा बाजार में जिंदा चिकन 318 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं कटा हुआ चिकन मीट 461 रुपये किलो तक पहुंच गया है।
फार्म वाले अंडे भी महंगे हो चुके हैं—10,200 रुपये प्रति 1000 अंडे, यानी 344 रुपये प्रति दर्जन।
सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश :“आवारा पशुओं और कुत्तों को सड़कों-हाईवे से हटाएं”, राज्यों, NHAI और निकायों को निर्देश
सब्ज़ियों की कीमतों ने उड़ाए होश
लाहौर की मंडियों में सब्ज़ियों की कीमतें भी अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं।
- सफेद आलू – ₹95 किलो
- शुगर फ्री आलू – ₹60 किलो
- प्याज – ₹100 किलो
- अदरक (चाइनीज/देसी) – ₹480 किलो
- लहसन (देसी) – ₹40 किलो, चाइनीज – ₹45 किलो
- टमाटर – ₹100 किलो
- हरी मिर्च – ₹95 किलो
- शिमला मिर्च – ₹270 किलो
जिस गोद में मिलनी थी पहली सांस, वहीं थम गई जिंदगी, मां ने खुद कर दी बच्चे की हत्या
फलों के दामों में भी आग
फलों की कीमतों ने तो लोगों को और परेशान कर दिया है।
- काला कुलू सेब – ₹215 किलो
- सफेद सेब – ₹210 किलो
- केला – ₹105 दर्जन
- अनार – ₹840 किलो
- मीठा नारंगी – ₹700 दर्जन
- अमरूद – ₹150 किलो
- पपीता – ₹620 दर्जन
- तरबूज – ₹265 किलो
- खरबूज – ₹175 किलो
₹1 लाख डाउन पेमेंट में घर लाएं Hyundai Venue, 18.7 km/l की माइलेज जानिए कीमत, फीचर्स और EMI डिटेल्स
सरकार का सख्त फरमान
बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए पाकिस्तान सरकार ने दुकानदारों के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं। यदि कोई व्यापारी सरकारी रेट से ज़्यादा कीमत वसूलते हुए पकड़ा गया, तो उसे कड़ी सज़ा दी जाएगी।
मूल्य नियंत्रण एवं निगरानी विभाग ने व्यापारियों को यह भी हिदायत दी है कि आधिकारिक मूल्य सूची दुकानों पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाए, ताकि आम जनता को सही जानकारी मिल सके।
IPhone 18 Pro का डिज़ाइन लीक: ट्रांसपेरेंट बैक और A20 चिप से भरा पड़ा है सरप्राइज़!

