जशपुर, 24 सितंबर 2025। जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को समय सीमा बैठक का आयोजन सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू सहित सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में समयमान, वेतनमान एवं पेंशन से जुड़े लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को जल्द से जल्द इनका निराकरण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्यमंत्री जनदर्शन, सीएमटीएल, पीएनजी पोर्टल, कलेक्टर जनदर्शन और जनशिकायत के प्रकरणों पर प्रकरणवार चर्चा करते हुए सभी मामलों को समय सीमा के भीतर निपटाने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर ने सभी विभागों के कर्मचारियों का एम्प्लॉयी कॉर्नर में ई-केवायसी शीघ्र पूर्ण कराकर डीडीओ द्वारा सत्यापन कराने के लिए विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर लंबित भर्ती प्रक्रिया को लेकर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को समिति की बैठक आयोजित कर जांच एवं प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में आगामी 25 सितंबर को मयाली नेचर कैंप और ईब नदी पर हस्तिनापुर पुल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल को लेकर सभी संबंधित विभागों को तैयारी के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही जिला कोषालय अधिकारी ने सभी विभागों को अपने-अपने जीएसटी रिटर्न निर्धारित समय सीमा से पूर्व दाखिल करने की अनिवार्यता बताई।

