गणतंत्र दिवस 2026: कर्तव्य पथ पर ‘कल’ की झलक, ‘आज’ की ऊर्जा!
जशपुरनगर:-
हाईस्कूल ग्राउंड पत्थलगांव में जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 24 जनवरी से किया जा रहा है. जिसका समापन 31 जनवरी को होगा. इस प्रतियोगिता में जिले भर के विद्यालयों के अंडर-14 आयु वर्ग के बालक खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. जिला क्रिकेट संघ द्वारा इस संबंध में जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को पत्र प्रेषित कर अधिक से अधिक बच्चों को टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई थी. प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों एवं विद्यालयों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर प्रवास पर विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे
इस संबंध में जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी अफरोज खान ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करना तथा विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन एवं टीम वर्क को विकसित करना है. टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं विजेता टीमों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी के लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव अनिल श्रीवास्तव के मोबाईल नम्बर 9617311311 पर सम्पर्क कर सकते हैं.


